आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी की युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 को....!

आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी की युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 को....!

परिचय सम्मेलन का आयोजन देऊरपारा कर्णेश्वर धाम बुढ़ादेव मंदिर प्राँगण में.

छत्तीसगढ़ धमतरी....जिले के नगरी विकासखंड में आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी का विवाह योग्य युवती-परिचय सम्मेलन का आयोजन,समाज के तहसील कर्मचारी प्रभाग एवं युवा प्रभाग की संयुक्त मार्गदर्शन में 26 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से कर्णेश्वर धाम देऊरपारा के बुढ़ादेव मंदिर प्राँगण में आयोजित किया जा रहा है।परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तुलाराम ओटी,धनसिंह नेताम संरक्षक आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी ।अध्यक्षता छेदप्रसाद कौशिल तहसील अध्यक्ष आदि.ध्रुव गोंड़ समाज नगरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के आसंदी पर दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,डाँ.अरूण कुमार नेताम महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ नगरी,नरसिंग छेदैया कृषि विभाग अधिकारी फिंगेश्वर,सुदरर्शन ध्रुव थाना प्रभारी गोल बाजार थाना रायपुर,डाँ.चेतन आनंद नाग जिला अस्पताल गरियाबंद ,महेश्वरी ध्रुव सहा.विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी रहेंगे।उक्त जानकारी तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी के प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव ने देते हुए,समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों को,साथ ही तहसील एवं मुड़ा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ समाजिक सदस्यों को परिचय सम्मेलन में उपस्थिति प्रदान करने की अपील किए हैं।