CG:बाबा गुरु घासीदास लोक महोत्सव जयंती को सतनामी समाज के साथ संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने किया बैठक

CG:बाबा गुरु घासीदास लोक महोत्सव जयंती को सतनामी समाज के साथ संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे ने किया बैठक

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा(नवागढ़) :नवागढ़ में सतनामी समाज के साथ संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अगामी दिसम्बर माह में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पंथी प्रतियोगिता एवं बाबा गुरु घासीदास लोक महोत्सव को लेकर  सतनाम भवन नवागढ़ में बैठक रखा गया । बैठक में समाज को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने दिसम्बर में 28 -29 और 30 को नवागढ़ में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाबा गुरु घासीदास महोत्सव होने और कार्यक्रम के समापन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शामिल होने की जानकारी दिया ।  बैठक में पंथी महोत्सव के विषय मे चर्चा के साथ कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया । संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने समाज को संबिधित करते हुए कहा इस तरह के  आयोजन  से समाजिक सद्भावना  समरसता नजर आता है । लोग सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से ही एक-दूसरे के नजदीक आते हैं और समाज में एकरूपता अखंडता  आता है ।