रिमझिम बारिश के साथ कंदरई (बासेंनपारा)में 10 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन हजारों की संख्या में दिखे दर्शक




कंदरई/सितेश सिरदार:–बिश्रामपुर क्षेत्र के कंदरई (बासेंनपारा) में आयोजित 10 दिवसीय नव जागृति युवा मंडल बासेनपारा (कंदरई) आधार कप नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 28 दिसंबर दिन मंगलवार को कनकपुर और बासेनपारा के मध्य खेला गया। जिसमे आसपास के गांव सहित हजारों की संख्या में दर्शक रहे। भारी बरसात में खिलाड़ियों सहित दर्शक फुटबाल मैच का आनंद लेते रहे, इसके साथ ही टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मैच में कनकपुर की टीम विजयी रही। कनकपुर की टीम बासेनपारा की टीम को 1–0 से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा किया। विजेता टीम को उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर नरेंद्र यादव व जनपद सदस्य जमदई सूरजपुर लीलू गुप्ता एवम अन्य सदस्यो ने पुरस्कार वितरण किया। टूर्नामेंट का सुभारंभ 18 दिसंबर को किया गया था। जिसमे कुल 16 टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था। 18 दिसंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी। आयोजको ने बताया कि शिल्ड के अतिरिक्त में 15001 रुपए विनर एवं 10001 हजार रुपए रनर टीम को पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया गया। इस दौरान तेजा राम, लालबहादुर, तनंग राम,रामदयाल, सुधन राम, सुरेश सिरदार, महेंद्र,जमावंत, अनिल सिंह मरकाम, सूरज प्रकाश सिंह, अमरदेव सिंह, शिवपुरन, हंसराज,उजित सिंह मरकाम, प्रियंक सिंह, सहित जनप्रतिनिधि एवम आसपास गांव के दर्शक सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे ।