पुलिस नक्सली मुठभेड़ - 1 लाख का इनामी नक्सली माड़वी भीमा उर्फ बास्ता भीमा को जवानों ने किया ढेर

पुलिस नक्सली मुठभेड़ - 1 लाख का इनामी नक्सली माड़वी भीमा उर्फ बास्ता भीमा को जवानों ने किया ढेर

 सुकमा -आज सुकमा जिले के चिंतलनार थाना अंतर्गत ताड़मेटला और गड़गड़ मेटा के जंगलों के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़।

 थाना चिंतलनार से एसी विपिन सिंह रावत के हमराह 201 वाहिनी कोबरा ए+ई कंपनी की 61 का बल एवं थाना प्रभारी चिंतलनार राकेश यादव के हमराह डीआरजी से 58 का बल नक्सलियों के बंद के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम मुकरम, ताड़मेटला की ओर रवाना हुए थे। अभियान से वापसी के दौरान लगभग 19ः30 बजे गढ़गढ़मेटा व ताड़मेटला के मध्य जंगल में लगभग 15-20 सशस्त्र नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधूंध फायर किया गया।

 

नक्सलियों को गोलीबारी करने पर पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। दोनो ओर से मुठभेड़ लगभग 30 मिनट तक चली। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सर्चिंग करने पर 01 पुरूष नक्सली का शव एवं 01 नग भरमार बंदुक, 01 नग आईईडी लगभग 05 किलो वजनी, 20 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बीजीएल सेल 02 नग, इलेक्ट्रिक वायर, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर एवं अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया है।

 

घटना स्थल पर जगह-जगह खून के धब्बे एवं घसीटने के निषान दिखाई दिये जिससे कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना है। मृत नक्सली की पहचान माड़वी भीमा उर्फ बास्ता भीमा (मिलिशिया कमांडर, छ0ग0 शासन द्वारा 01 लाख ईनामी) निवासी ताड़मेटला, थाना चिंतागुफा के रूप में हुई है। उक्त नक्सली के विरूद्ध थाना चिंतागुफा में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट सहित कुल 10 गंभीर अपराध पंजीबद्ध है, जिस पर 03 मामलो में माननीय न्यायायल द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया है। घटना स्थल पर सर्चिंग अभियान जारी है।