बेमेतरा जिले से बडी खबर:ग्राम सोमई में चाकूबाजी की घटना .. चार युवकों ने एक युवक पर किया हमला...मामला साजा थाना क्षेत्र का

बेमेतरा जिले से बडी खबर:ग्राम सोमई में चाकूबाजी की घटना .. चार युवकों ने एक युवक पर किया हमला...मामला साजा थाना क्षेत्र का
बेमेतरा जिले से बडी खबर:ग्राम सोमई में चाकूबाजी की घटना .. चार युवकों ने एक युवक पर किया हमला...मामला साजा थाना क्षेत्र का

संजू.जैन:7000885784
बेमेतरा:कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना मामला साजा थाना क्षेत्र सोमई गांव का 
बता दे की खेत मे काम कर रहे 30 वर्षीय युवक पर चार युवकों ने उसकी आंख में मिर्ची डालकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह को लहूलुहान हो गया। इधर चारो आरोपी युवक मौके से ही फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम डोमार वर्मा है और घटना साजा थाना क्षेत्र के सोमई गांव की है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।