नर सेवा ही नारायण सेवा है: एसपी शर्मा

नर सेवा ही नारायण सेवा है: एसपी शर्मा

भीलवाड़ा। इस मुश्किल दौर में जब कोरोना की दूसरी लहर ने पूरा जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, जहां लोग बाहर निकलने से भी डर रहे थे, वहीं कुछ लोग अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की मदद कर रहे थे। इसी को देखते हुए पूरे लोकडॉउन में सेवा करने वाली भीलवाड़ा शहर की संस्थाओं को आज श्री दीनबंधु सेवा संस्थान के साथ जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, सांसद सुभाष बहेड़िया, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक और कालियास सरपंच शक्ति सिंह के साथ समाजसेवी तरुण सोमानी ने सम्मानित किया।  सिख समाज गुरुद्वारा, मुस्कान फॉउंडेशन, भारत विकास परिषद, वृक्षित फॉउंडेशन, आम मुस्लिम समाज, भीलवाडा ऐड, भीलवाडा फीड इन सभी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इन सभी संस्थाओं ने कोरोना की द्वितीय लहर में अपनी जान की परवाह किये बिना सभी जरूरत मंद लोगों की मदद की। सभी अतिथियों ने समिति के अध्यक्ष पंडित गौरीशंकर शास्त्री, प्रदीप चौधरी, सुशील बाहेती, अजय सोनी, लोकेश, पंडित सत्यनारायण, पंडित विकास, पंडित प्रकाश समस्त कार्यकर्ताओं को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि इस विपरीत समय में आपने जो मानव जीवन के लिए सुंदर सेवा का कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है। समिति द्वारा समस्त अतिथियों का उपरना ओढ़ा कर आभार व्यक्त किया, और भेंट स्वरूप तुलसी का पौधा भी दिया गया। इस प्रकार आज श्री दीनबंधु सेवा समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क भोजन सेवा जो देवा दास जी की बगीची सिद्धबली हनुमान मंदिर में विगत 1 माह से प्रतिदिन संचालित थी, जिसके तहत प्रतिदिन सुबह-शाम ढाई सौ से ज्यादा भोजन पैकेट बाँटे गए तथा 500 से ज्यादा राशन के किट वितरित किए का आज समापन किया गया।