CG:बेमेतरा DEO के स्कूल निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक नदारद मिले ...डीईओं ने जारी किया शो-नोटिस

CG:बेमेतरा DEO के स्कूल निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक नदारद मिले ...डीईओं ने जारी किया शो-नोटिस
CG:बेमेतरा DEO के स्कूल निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक नदारद मिले ...डीईओं ने जारी किया शो-नोटिस

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:-शिक्षा सत्र चालू होते ही जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने अब कमर कस ली है। शिक्षकों को नियमित रुप से समय पर शाला आने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा आज सोमवार 11 जुलाई 2022 को विकासखण्ड साजा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाती, बनरांका, ओड़िया, सैगोना पूर्व माध्यमिक शाला खाती, बनरांका, प्राथमिक शाला बनरांका, बम्हनी तथा विकासखण्ड बेमेतरा के शासकीय हाई स्कूल, जांता एवं हाई स्कूल उमरिया का निरीक्षण किया गया।

शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल खाती के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के श्री अरुण कुमार मिश्रा व्याख्याता, खेमीन नागवंशी व्याख्याता, उत्तम दास पहरी व्याख्याता, विनोद कुमार मिश्रा व्याख्याता, श्रीमती संध्या मनहरे व्याख्याता, भुवनेश्वरी गायकवाड़ व्याख्याता, श्रीमती रंजना पटेल व्याख्याता,  मनोज कुमार वर्मा व्याख्याता,  लक्ष्मण प्रसाद साहू व्याख्याता एवं प्रकाश कुमार वर्मा सहायक ग्रेड-3 निर्धारित विद्यालीयन समय पर विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। डी.ई.ओ. ने पाया कि विद्यालय का संचालन निर्धारित समय पर नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों की उपस्थिति भी अनियमित है तथा प्रार्थना का समय निर्धारित नहीं किया गया है। विद्यालय के विद्यार्थी भी नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खाती में श्री दयालू राम सेवेये शिक्षक निरीक्षण तिथि एवं एक दिन पूर्व बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, निरीक्षण के समय इस विद्यालय के श्री दिनेश कुमार बारले शिक्षक, श्री सुरेश कुमार भारती शिक्षक एवं श्री धनराज साहू उच्च वर्ग शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

हायर सेकण्डरी स्कूल बनरांका जहाँ कुल 08 शिक्षक पदस्थ हैं इनमें से निरीक्षण के दौरान श्री खीवेन्द्र कुमार सिन्हा व्याख्याता, श्री चित्रकेतु डहरिया व्याख्याता, श्रीमती रजनी महिलांगे व्याख्याता, श्री भरत लाल साहू व्याख्याता, श्री विष्णु दास गेण्ड्रे व्याख्याता एवं श्री गीता दास गेण्ड्रे अनुपस्थित पाए गए। प्रातः 10.15 बजे तक शाला में प्रार्थना नहीं हुई थी जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में प्रार्थना कराया गया। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल ओड़िया में 11.05 प्रातः निरीक्षण के समय सुरेखा साहू व्याख्याता, सुखदेव गायकवाड़ व्याख्याता एवं गुलजार आलम व्याख्याता अनुपस्थित मिले। विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति अनियमित पाई गई। शासकीय हाई स्कूल उमरिया में सभी शिक्षक उपस्थित मिले। सभी शिक्षक कक्षा में अध्यापन करते पाए गए। शाला परिसर स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित पाया गया। विद्यार्थी भी कक्षा में व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से कक्षा में अध्ययन करते पाए गए।