मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सफाई कर्मियों के वेतन विसंगति और ठेकेदारी प्रथा के विरोध में आम आदमी पार्टी करेगी प्रदर्शन




168 महिला सफ़ाई कर्मियों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन आज
वेतन बढ़ाने, न्यूनतम वेतन की मांग और ठेकेदारी प्रथा के विरुद्ध आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में सफ़ाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । जानकारी हो कि डिमरापाल मेडिकल कालेज और अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मियों की वेतन विसंगतियों और ठेकेदारी प्रथा के विरोध में आम आदमी पार्टी जगदलपुर का एक दिवशीय प्रदर्शन किया जाना तय है। यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी बस्तर की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन हेतु आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर गोलबाजार चौक से कोतवाली चौक तक मानव श्रृंखला बनाएंगे। इस विरोध प्रदर्शन में तकरीबन 200 से अधिक लोगों के शामिल होने की बात बताई गई है।
आम आदमी पार्टी के कार्यालय से अनपर्क करने पर पता लगा कि यह प्रदर्शन शान्ति पूर्ण ढंग से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का विशेष ध्यान देते हुए गोलबाजार से कोतवाली चौक तक मानव श्रृंखला बना कर किया जाएगा।
उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह ने दी है।