नगर पालिक निगम के तहत आज नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता विभाग में कार्यरत प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों को रेनकोट का वितरण महापौर सफीरा साहू के द्वारा किया गया...

नगर पालिक निगम के तहत आज नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता विभाग में कार्यरत प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों को रेनकोट का वितरण महापौर सफीरा साहू के द्वारा किया गया...
नगर पालिक निगम के तहत आज नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता विभाग में कार्यरत प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों को रेनकोट का वितरण महापौर सफीरा साहू के द्वारा किया गया...

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत आज नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता विभाग में कार्यरत प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों को रेनकोट का वितरण महापौर सफीरा साहू के द्वारा किया गया । जिसमें  स्वच्छता सभापति विक्रम सिंह डांगी ,पीडब्ल्यूडी  सभापति यशवर्धन राव ,पीएचई  सभापति उदयनाथ जेंम्स ,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे , पार्षद ललिता राव ,शुभम यदू, आयुक्त  केएस पैकरा  ,व कॉल मी सर्विस के लखपाल उपस्थित थे ।

रेनकोट वितरण के दौरान महापौर सफीरा साहू ने कहा बारिश के दौरान हमारे कर्मचारियों को वार्डों में सफाई करने में काफी परेशानी होती है जिस को ध्यान में रखते हुए हमारे प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों को रेनकोट का वितरण किया जा रहा है जिससे कि कर्मचारी वार्डो मैं सफाई बेहतर ढंग से कर सके ।

महापौर सफीरा साहू ने कहा सफाई कर्मचारियों का गैंग लगाकर शहर की बड़ी नालियों व वार्ड के नालियों का लगातार सफाई किया जा रहा है जिसमें बारिश में हमारे प्लेसमेंट के कर्मचारियों को काफी समस्या होती थी ,जिस को ध्यान में रखते हुए आज कर्मचारियों को रेनकोट का वितरण किया गया ।