उच्चतार माध्यमिक विद्यायल में किया गया काजू, बादाम,आम, नींबू,अशोक, पीपल,नीम, फलदार एवं छायदार वृक्षारोपण....वातावरण को संतुलित बनाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी...

उच्चतार माध्यमिक विद्यायल में किया गया काजू, बादाम,आम, नींबू,अशोक, पीपल,नीम, फलदार एवं छायदार वृक्षारोपण....वातावरण को संतुलित बनाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी...

सरपंच दिलीप कुमार साहू
07/मई/2021 दुर्ग :- पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जीवनदायिनी है। इसलिए वृक्षारोपण जरूरी है। हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना जरूरी है कि हर शुभ अवसर पर एक पौधा जरूर लगाए। इसी कड़ी में शासकीय उच्चतार माध्यमिक विद्यायल मचांदुर में आज वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्य रुप से ग्राम सरपंच दिलीप कुमार साहू, पंच प्रवीण कुमार यदु,जसलोक साहू,गीतुराज साहू, प्रभारी प्राचार्य बी एन चौधरी, पीके रात्रे, ओपी ठाकुर,हरीश पटौती,एस के सिंह,करुणा परिहार,काकोली चौधरी,ज्योति पाण्डेय,कल्पना खोब्रागड़े,संगीता भुवर्य,नाज़नीन बनों,श्रद्धा पाण्डेय,पूजा नायर, मधुरिता रथ ,भारती विनय अग्रवाल,महेंद्र साहू,प्रमुख रूप से रहें..!!