दुगली के बालक आश्रम परिसर में शिक्षकों ने बच्चों के साथ किया पौधारोपण...शिक्षकों ने पेड़ पौधे को मानव जिवन का एक अभिन्न अंग बताया....




जिले के नगरी विकासखंड के राजीव ग्राम दुगली के अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास आवासीय परिसर में आश्रम प्राथमिक शाला एवं पू्र्व माध्यमिक आश्रम शाला के कर्मचारियों एवं शाला के अध्ययनरत बच्चों ने तीरंदाजी मैदान में कोवीड 19 का एहतियात बरतते हुए पौधारोपण किया।वहीं आवासीय परिसर में फलदार के साथ छायादार पौधों का रोपण किया।पौधारोपण के दौरान माध्यमिक शाला के प्रधानपाठिका अहिल्यादेवी साहू ने बच्चों को पौधारोपण का महत्व बताते हुए पेड़ पौधों को प्रकृति की अनूपम देन है कही। पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं।जहां पर पेड़ पौधे अधिक मात्रा में होते हैं उस क्षेत्र की जलवायु स्वच्छ होती है। पेड़ पोधौं पर ही मानव जिवन का अस्तित्व बना हुआ है। इस लिए पेड़ पौधौं का संरक्षण अत्यंत जरूरी बताए।वहीं अवासीय परिसर के अधिक्षक गजराज ध्रुव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,कि पेड़ हमारे जिवन का अभिन्न अंग है।और इनकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है।साथ ही आश्रम प्राथमिक शाला के प्रधानपाठिका लक्ष्मी साहू ने भी पौधारोपण के दौरान बच्चों को पौधे का महत्व बताते हुए पेड़ पौधे का अस्तित्व जब तक इस ब्रह्मांड में संतुलित हैं तब तक मानव जिवन का मानव सभ्यता का अस्तित्व बना हुआ है इस लिए पेड़ लगाकर पेड़ पौधों को सुरक्षित रखना अत्यंत जरूरी है।आश्रम परिसर में पौधरोपण के दौरान आश्रम परिसर के साथ शाला परिसर में बच्चों के साथ शाला के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने साफ सफाई भी किया।इस दौरान अवासीय परिसर एवं शाला परिसर के कर्मचारी हीरालाल कंवर,उमेश नागवंशी, शरताज खान,हुम्मन सिंह, राजेश्वर नेताम के साथ शाला के बच्चों की मौजूदगी रही।