बड़ी खबर:डिलीवरी में लापरवाही बरतने से प्रसूता की मौत,सास ससुर और आया के खिलाफ बेमेतरा सिटी कोतवाली मेंमामला दर्ज




बेमेतरा शहर के मोहभठ्ठा वार्ड का मामला
बच्चे का नाल काटते समय महिला का अधिक खून निकलने से हो गई थी मौत,सास ससुर और डिलीवरी कराने वाली आया के खिलाफ थाना में मामला दर्ज
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा के मोहभठ्ठा वार्ड में प्रसूता की डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने के कारण महिला की मौत हो गई।
घटना 7 सितंबर की है। मामले में डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने पर सास ससुर और डिलीवरी कराने वाली आया के खिलाफ बेमेतरा थाने में धारा 304 (ए) 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बेमेतरा थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया मृतका की माँ रामेश्वरी वर्मा ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। मृतका की माँ रामेश्वरी ग्राम जिया निवासी के अनुसार उनकी बेटी धनेश्वरी वर्मा पति दुर्गेश वर्मा उम्र (22) साल मोहभठ्ठा का पहला बच्चा ऑपरेशन में हुआ था। दूसरी डिलीवरी ऑपरेशन से होना था। लेकिन 7 सितंबर को धनेश्वरी की सास कीर्तन बाई, ससुर धरम वर्मा ने लापरवाही बरतते हुए घर मे ही आया अनुरेखा मिर्झा से डिलीवरी करा दिया।
इस दौरान लापरवाही बरतते हुए बच्चे का नाल काटते समय महिला का अधिक खून निकलने लगा। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। इधर उनके ससुराल वालों ने बेमेतरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराने पहुँचे। जहाँ उसकी मौत हो गई।
सास ससुर और आया के खिलाफ थाना में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
मृतका की माँ रामेश्वरी की रिपोर्ट पर कोतवाली बेमेतरा में डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने पर सास कीर्तन बाई वर्मा ससुर धरम वर्मा और डिलीवरी कराने वाली आया अनुरेखा मिर्झा सिंधी पारा बेमेतरा निवासी के खिलाफ बेमेतरा थाने में धारा 304 (ए) 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। कब्र से शव निकालकर पीएम के बाद कराया जाएगा। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।