जमड़ी में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व.... डीजे की धुन पर जमकर नाचे भोले के बाराती

संदीप दुबे✍️✍️✍️

जमड़ी में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व.... डीजे की धुन पर जमकर नाचे भोले के बाराती
जमड़ी में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व.... डीजे की धुन पर जमकर नाचे भोले के बाराती


Nayabharat

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  - विकासखण्ड भैयाथान में धर्म ग्राम नाम से प्रसिद्ध ग्राम पंचायत जमड़ी के प्राचीन शिव मंदिर जमड़ी में धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में प्रातः काल से लेकर रात्रि तक भगवान भोलेनाथ का विभिन्न वस्तुओं गंगाजल, भांग, दूध , मधु , इत्यादि से रूद्राभिषेक किया गया । सायं छह बजे जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती विद्घात्रि अखिलेश प्रताप सिंह के द्वारा पूजन कर शंकर पार्वती झांकी को दुर्गा सेवाश्रम के लिए विदा किये इस दौरान श्री राम सेवा समिति के सदस्यों के साथ साथ सैकड़ों भक्त प्राचीन शिव मंदिर से श्री दुर्गा सेवाश्रम तक गाजे बाजे व पटाखों से सुशोभित महादेव पार्वती की झांकी के साथ झूमते नज़र आये ।श्री दुर्गा सेवाश्रम में झांकी के पहुचने पर मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना कर पटाखों के साथ आतिशबाजी किया गया उसके पश्चात भगवान के बाराती बन आये भक्तों के द्वारा माँ दुर्गा का पूजा अर्चना कर प्रशाद वितरण किया गया। महाशिवरात्रि के अगले दिन भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भी सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया व श्री राम सेवा समिति को इस आयोजन के लिए आभार ब्यक्त किया । 
श्री राम सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा प्राचीन शिव मंदिर तथा शिव सरोवर के सौंदर्यीकरण व विकास हेतु प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा जनता से सहयोग व आर्थिक सहायता हेतु अपील भी किया गया है । जिससे आगे भी इस तरह से धर्म कार्य होता रहे ।