CG:बेमेतरा जिले के बिरनपुर के एक मुस्लिम युवक और हिंदू युवती का मामला सामने आया है ।जहां साहु समाज के जिलाध्यक्ष गेंदराम साहु के नेतृत्व में साजा थाना पहुंच कर सौंपे ज्ञापन




संजू जैन:7000885784
ज्ञापन सौंपे उसमें बताया गया कि केशव कुमार साहू पिता मंगल राम साहू ग्राम सनकपाट पोस्ट पेंड्रीतराई तहसील व जिला बेमेतरा का निवासी है जो की घटना यह है की मेरे लडकी कुमारी तारा साहू को मेरे घर से उठा कर डरा धमका कर जबरन ले गया है | मेरा ससुराल शक्तिघाट बिरनपुर तह. साजा है वहां पर मेरे लड़की अपने नाना के यहाँ रहकर पढाई कर रही थी, तब सजित खान व अन्य रसीद मोहम्मद वल्द स्व. जमाल मोहम्मद के द्वारा लडकी को प्रेम जाल में फंसाने के लिए कई प्रकार का प्रलोभन देकर उनके मन को दिगभ्रमित कर दिया गया है और उस गांव में इसी तरह अन्य हिन्दू समाज के लडकियों को अपने समाज के अन्य व्यक्तियों के द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर शादी करा दिया गया है
अपने राजनैतिक पहुंच का दुरुपयोग कर लोगों को डराने व धमकाने का काज तथा अन्य गैर कानूनी काम जैसे झाड़फुक, जुआ सट्टा एवं अन्य गतिविधियों में हमेशा शामिल रहता है तथा आदतन अपराधी प्रवित्ति के है यही नहीं उनके द्वारा गांव व आस-पास का वातावरण को डर व भय मय हो गया है ।
जब मेरे लडकी को मेरे घर से उठा कर ले गया तो मैं आस पास बेमेतरा दुर्ग व अन्य जगह पता किया गया जब पता नहीं चला तो मैं बेमेतरा सिटी कोतवाली में गुमशुदगीय का रिपोर्ट दर्ज करवाया गया तब बेमेतरा थाना में मोबाइल के माध्यम से ट्रेस हुआ तो उसको बेमेतरा से पुलिस टीम द्वारा दुर्ग लोकेसन मिलने पर दुर्ग से गिरफ्तार कर बेमेतरा थाना लाया गया है जब बेनेतरा थाना वहां पर अंजोर यदु रसीद मोहम्मद खान को बेमेतरा पुलिस थाना में देखा तब हम पहुंचा तो मैं.लोग उनसे पूछे की तुम यहाँ क्या करने आये हो तब उन्हें बताया की मैं सजिद खान के बुलाने पर थाना आया हूँ कह कर कहा गया
इस प्रकार से अंजोर यद् रसीद खान व सजिद खान के द्वारा मेरी लडकी को भगाने व धर्म परिवर्तन कराने में सहयोग किया गया है |समाज के.पदाधिकारियों ने कहा की तीनो व्यक्ति सजिद खान अंजोर यदू व रसीद खान के उपर तत्काल कार्यवाही करे अन्यथा हमारे साहू समाज के द्वारा ग्रामीण परिक्षेत्र तहसील जिला एवं प्रदेश संघ द्वारा थाना घेराव व धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी
ज्ञापन सौंपने वालों में गेंदराम साहु जिलाध्यक्ष साहु समाज, हिमा साहु ,शत्रुहन साहु,उमाशंकर, भगवती, मोंटी साहु, दिनेश,प्रदीप, युवराज, एवं सैकड़ों समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे