CG:खम्हरिया से रेवे तक सैकड़ों ट्रैक्टर रेत डंप....रेत माफिया रात को नदी से रेत निकाल कर दिन में बेचते हैं ऊंचे दामों में ...कार्यवाही नही होने पर माफियाओं का हौसला बुलंद....बेमेतरा DM ने कहा बेरला SDM कार्यवाही के लिए निर्देश करता हु




बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला क्षेत्र खम्हरिया, मंगलौर, ताकम, पथरपुंजी,खम्हरिया घाट रेवे घाट में इन दिनों अवैध रेत खनन धडल्ले से रात को खनन करके करते हैं. डंप फिर दिन को परिवहन ऊंचे दामों पर
संजू जैन:ऐसा ही अभी खम्हरिया से ग्राम रेवे तक सड़क के दोनों ओर बड़े पैमाने पर शिवनाथ नदी से रेत माफिया रात्रि के समय जेसीबी मशीन के माध्यम से ट्रैक्टर ट्राली में रेत निकालकर डंप कर दिन में जेसीबी मशीन से हाईवा एवं ट्रैक्टर में लोडकर अनाप-शनाप कीमत पर बेच रहे हैं साथ रेवे में सैकड़ों ट्रैक्टर डंप करके रखे है रेत खनिज विभाग एवं जिला प्रशासन का रेत माफियाओं को जरा भी भय नहीं रह गया है लंबे समय से शिवनाथ नदी से अवैध खनन कर रेत की बिक्री की जा रही है इस कार्य में राजनीतिक संरक्षण पाकर अनेक रसूखदार लोगो के शामिल होने का अनुमान हैं जिनके संरक्षण में ही रात्रि के समय बड़ी- बड़ी मशीनों के माध्यम से नदी से रेत निकालकर सड़क में डंप किया जाता है पश्चात इसे शहर और गांव क्षेत्रों में महंगे कीमत पर बिक्री की जा रही है पूर्व में कार्यवाही किए जाने पर कुछ दिनों तक रेत परिवहन का मामला बंद था प्रशासन द्वारा अवैध रेत खनन पर लगातार कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण रेत माफिया अवैध रेत खनन कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए हैं । खनन का मामला बीते वर्षों से लगातार जारी है पूरे जिले में शिवनाथ नदी से रेत खनन का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है जिम्मेदार खनिज विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण इस कार्य में लगे लोगों के हौसले बुलंद हैं।
=======
वर्शन कलेक्टरसमय समय पर अवैध रेत खनन पर कार्यवाही की जा रही है और अभी बता रहे है हो डंप रेत का तो में बेरला एसडीएम को कार्यवाही के लिए निर्देश करता हु और डंप रेत को जप्ती की कार्यवाही के लिए बोलता हू
पदूमसिंह एल्मा कलेक्टर बेमेतरा