NIA Raids: गैंगस्टार-टेरर फंडिग केस में बड़ी कार्रवाई... देश के 7 राज्यों के 70 ठिकानों पर एनआईए का छापा.....
NIA is conducting searches and raids at more than 70 places in Punjab, Haryana, Rajasthan, Delhi, Chandigarh, UP, Gujarat and MP regarding a case registered by NIA against gangster and their criminal syndicate




NIA is conducting searches and raids at more than 70 places in Punjab, Haryana, Rajasthan, Delhi, Chandigarh, UP, Gujarat and MP regarding a case registered by NIA against gangster and their criminal syndicate
नयाभारत डेस्क। NIA पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह NIA द्वारा गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले के बारे में है। पंजाब में गैंगस्टर और आपराधिक सिंडिकेट मामले में एनआईए ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। NIA गैंगस्टर और आपराधिक सिंडिकेट मामले के देश के विभिन्न राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
यमुनानगर DSP परमोद राणा ने बताया कि आज NIA और हरियाणा पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया है। यमुनानगर में जो संदिग्ध स्थान हैं और संदिग्ध व्यक्तियों के साथ जिनके संबंध जुड़े हुए है, उनके यहां पर आज छापा मारा गया है। अभी भी सर्च अभियान जारी है। हरियाणा में गैंगस्टर और आपराधिक सिंडिकेट मामले में NIA ने सिरसा में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। NIA पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है।