Employees Salary Hike: खुशखबरी!.... श्रमिकों एवं कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि.... महंगाई भत्ते का भी पुनः निर्धारण.... जानें अब कितना होगा फायदा.....
Employees Salary Hike, Increase in wages of workers and employees, Re-fixation of Dearness Allowance बिलासपुर 17 जून 2022। दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि किया गया। कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्यूनतम वेतन, परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का पुनः निर्धारण किया गया है। यह निर्धारण 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2022 तक के लिये किया गया है। (Chhattisgarh Employees Salary Hike, Increase in wages of workers and employees, Re-fixation of Dearness Allowance)




Employees Salary Hike, Increase in wages of workers and employees, Re-fixation of Dearness Allowance
बिलासपुर 17 जून 2022। दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि किया गया। कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्यूनतम वेतन, परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का पुनः निर्धारण किया गया है। यह निर्धारण 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2022 तक के लिये किया गया है। (Chhattisgarh Employees Salary Hike, Increase in wages of workers and employees, Re-fixation of Dearness Allowance)
जारी आदेश के अनुसार अकुशल श्रेणी जोन ब के श्रमिकों को अब प्रतिमाह 9800 रूपये, और जोन ‘स’ के श्रमिकों को 9540 रूपये प्राप्त होगा। पार्ट टाइम चार घंटे काम करने पर जोन ब के श्रमिकों को 327 रू. एवं जोन स के श्रमिकों को 318. रू. मिलेंगे। इसी प्रकार अर्द्धकुशल श्रेणी जोन ब के श्रमिकों को 10450 और जोन स के श्रमिकों को 10190 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होंगे। (Chhattisgarh Employees Salary Hike, Increase in wages of workers and employees, Re-fixation of Dearness Allowance)
पार्ट टाइम चार घंटे जोन ब के श्रमिकों को 348 और जोन स के श्रमिकों को 340 रूपये मिलेंगे। उच्च कुशल श्रेणी में श्रमिकों जोन ब के श्रमिकों को 12010 रूपये और जोन स के श्रमिकों को 11750 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।पार्ट टाईम चार घंटे काम करने पर जोन ब के श्रमिको को 400 रूपए तथा जोन स के श्रमिकों को 392 रूपए मिलेंगे। (Chhattisgarh Employees Salary Hike, Increase in wages of workers and employees, Re-fixation of Dearness Allowance)