SP के पिता सहायक शिक्षक सस्पेंड: मुक्त तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेना पड़ा महंगा... सरकारी नौकरी से निलंबित... आदेश जारी....

SP Father Applied for Tirth Darshan Yojana, Satna, MP News, Morena Superintendent of Police Ashutosh Bagri, Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana, SP's father assistant teacher suspended

SP के पिता सहायक शिक्षक सस्पेंड: मुक्त तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेना पड़ा महंगा... सरकारी नौकरी से निलंबित... आदेश जारी....
SP के पिता सहायक शिक्षक सस्पेंड: मुक्त तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेना पड़ा महंगा... सरकारी नौकरी से निलंबित... आदेश जारी....

SP Father Applied for Tirth Darshan Yojana, SP's father assistant teacher suspended

Satna, MP News: सहायक शिक्षक लालजी बागरी को निलंबित किया गया है. कलेक्टर ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है. मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी (Morena Superintendent of Police Ashutosh Bagri) के शिक्षक पिता ने मप्र सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) के लिए आवेदन किया था. योजना में फर्जीवाड़ा कर तीर्थ यात्रा पर जाने की कोशिश करने वाले शासकीय सेवक लालजी बागरी को सजा मिली.

मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बाग़री के पिता लालाजी बाग़री सरकारी शिक्षक है. जबकि माता गृहणी, दोनो इनकम टैक्स पेई भी है. इसके बावजूद तीर्थ दर्शन योजना के तहत सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए आवेदन भरे गए. नाम और टिकट भी बन गया था, लेकिन सूची सार्वजनिक होते ही विवादों में आ गए. प्रशासन ने जांच की तो पति-पत्नी अपात्र निकले. ऐसे में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक लालजी बागड़ी के पिता को निलंबित कर दिया है.

 

उनका नाम भी सूची से हटा दिया गया है. बुजुर्गों के लिए सरकार की तीर्थदर्शन योजना के तहत आज सतना जिले के 250 तीर्थयात्री द्वारकापुरी की यात्रा पर जा रहे हैं. इन तीर्थयात्रियों में लालजी बागरी और विद्या बागरी निवासी पडरौत का नाम भी चुना गया था. एसपी के पिता लालजी बागरी और मां विद्या बागरी हैं. लालजी सहायक अध्यापक हैं. नियम के तहत तीर्थ यात्रा योजना के पात्र नहीं है. इसके बावजूद दोनों ने फॉर्म भरा. कड़ी मशक्कत के बाद उनका चयन सूची में हो गया.