Cyrus Mistry Death: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन…दर्दनाक सड़क हादसे में गई जान…हाईवे पर मर्सिडीज कार रोड डिवाइडर से टकराई,कार के उड़े परखच्चे….देखे विडियो…
Cyrus Mistry Death in Road Accident Cyrus Mistry Death: Former Tata Group chairman Cyrus Mistry passed away… died in a tragic road accident… Mercedes car collided with a road divider on the highway, the car blew up




Cyrus Mistry Death in Road Accident
Cyrus Mistry Death in Road Accident: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री का निधन हो गया है. एक सड़क हादसे के चलते उनका निधन हुआ है. मुंबई के पास पालघर में यह सड़क हादसा हुआ है. दुर्घटना के बाद मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया, 'मुताबिक मिस्त्री जिस कार में सवार थे, उसका नंबर MH-47-AB-6705 है। एक्सीडेंट दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अहमदाबाद से मुंबई के रास्ते में सूर्या नदी पुल पर हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी दो लोग घायल हो गए।'
इसी साल 28 जून को साइरस के पिता और बिजनेस टाइकून पालोनजी मिस्त्री (93) का निधन हुआ था। साइरस और उनके पिता के निधन के बाद उनके परिवार में उनकी मां पाट्सी पेरिन डुबास, शापूर मिस्त्री के अलावा दो बहनें लैला मिस्त्री और अलू मिस्त्री रह गई हैं।