हाईप्रोफाइल ड्रामा: प्रेमिका से इश्क फरमा रहा था दरोगा, बीवी ने दरोगा पति को गर्लफ्रेंड संग रंगेहाथ पकड़ा, बीच सड़क पर पत्नी ने की आशिक मिजाज दारोगा की खूब पिटाई, 2 बच्चों के पिता का 6 सालों से प्रेम प्रसंग....

Wife Caught Ashiq Mijaj Daroga Husband Red-handed with his Girlfriend डेस्क। आशिक मिजाज दरोगा को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के संग पकड़ लिया. बीच बाजार जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. पत्नी ने आशिक मिजाज दारोगा को जमकर पीटा. दो बच्चों के पिता का बीते छह साल से किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पत्नी ने दरोगा पति और उसकी प्रेमिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई. पत्नी का कहना है कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती का है.

हाईप्रोफाइल ड्रामा: प्रेमिका से इश्क फरमा रहा था दरोगा, बीवी ने दरोगा पति को गर्लफ्रेंड संग रंगेहाथ पकड़ा, बीच सड़क पर पत्नी ने की आशिक मिजाज दारोगा की खूब पिटाई, 2 बच्चों के पिता का 6 सालों से प्रेम प्रसंग....
हाईप्रोफाइल ड्रामा: प्रेमिका से इश्क फरमा रहा था दरोगा, बीवी ने दरोगा पति को गर्लफ्रेंड संग रंगेहाथ पकड़ा, बीच सड़क पर पत्नी ने की आशिक मिजाज दारोगा की खूब पिटाई, 2 बच्चों के पिता का 6 सालों से प्रेम प्रसंग....

Wife Caught Ashiq Mijaj Daroga Husband Red-handed with his Girlfriend

 

डेस्क। आशिक मिजाज दरोगा को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के संग पकड़ लिया. बीच बाजार जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. पत्नी ने आशिक मिजाज दारोगा को जमकर पीटा. दो बच्चों के पिता का बीते छह साल से किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पत्नी ने दरोगा पति और उसकी प्रेमिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई. पत्नी का कहना है कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती का है.

 

दरोगा की पत्नी का आरोप है कि उसका पति 6 साल पहले दूसरी महिला के प्रेम जाल में फंस गया. दरोगा दीपक शर्मा की शादी बस्ती के बरगदवा गांव में हुई थी. पत्नी का कहना है की उसे दो साल पहले उसके प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी हुई थी. हाल ही में जब उसके पति घर आए तो बेटी को लड्डू खिलाने के बहाने निकले. बकौल पत्नी लेकिन उसे पति शक था इसलिए उसने उसका पीछा किया. उसने रौता चौराहे पर अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

 

दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. पुलिस पहुंची और चौकी लेकर आ गई. उसके बाद पुलिस चौकी में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. चौकी में हंगामा होते देखकर वहां बाहर भीड़ जमा हो गई. इस दौरान पत्नी ने आशिक मिजाज दरोगा को वहां पीट भी डाला. इसके बावजूद प्रेमिका अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. दरोगा की पत्नी का कहना है कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता है. वह भी अब पति के साथ नहीं रहना चाहती है.