Sex Racket का भंडाफोड़: 6 कॉल गर्ल और 3 ग्राहक गिरफ्तार... मॉडल बताकर पेश की जाती थी लड़कियां...सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी... आपत्तिजनक हालात में मिले सभी... मास्टर माइंड फरार.....

Sex Racket Busted MP News, Indore Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी की गई. छह लड़कियों समेत नौ लोग को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई युवतियां महाराष्ट्र और कोलकाता की रहने वाली हैं. सभी यहां मॉडल और फैशन डिजाइनर बनकर रूकी थीं. युवतियों को इंदौर लाने वाला मास्टर माइंड फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. इंदौर के भंवरकुआं में रहवासियों की शिकायत पर पुलिस ने देह व्यापार के अड्‌डे पर छापामार कार्रवाई की. 

Sex Racket का भंडाफोड़: 6 कॉल गर्ल और 3 ग्राहक गिरफ्तार... मॉडल बताकर पेश की जाती थी लड़कियां...सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी... आपत्तिजनक हालात में मिले सभी... मास्टर माइंड फरार.....
Sex Racket का भंडाफोड़: 6 कॉल गर्ल और 3 ग्राहक गिरफ्तार... मॉडल बताकर पेश की जाती थी लड़कियां...सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी... आपत्तिजनक हालात में मिले सभी... मास्टर माइंड फरार.....

Sex Racket Busted

 

MP News, Indore Sex Racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी की गई. छह लड़कियों समेत नौ लोग को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई युवतियां महाराष्ट्र और कोलकाता की रहने वाली हैं. सभी यहां मॉडल और फैशन डिजाइनर बनकर रूकी थीं. युवतियों को इंदौर लाने वाला मास्टर माइंड फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. इंदौर के भंवरकुआं में रहवासियों की शिकायत पर पुलिस ने देह व्यापार के अड्‌डे पर छापामार कार्रवाई की. 

 

यहां से पुलिस ने छह युवतियों और तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया. नवलखा के इंद्रा कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट की सूचना मिली. पकड़ाई युवितयों में दो महाराष्ट्र के मुंबई और लातूर की रहने वाली हैं. वही दो कोलकाता की रहने वाली है. एक युवती भोपाल की बताई गई है. वहीं पकड़े गए युवक दीपक चौरसिया निवासी सतना, अविनाश निवासी रीवा और महेश मित्तल निवासी खातेगांव हैं.

 

मास्टर माइंड संतोष ठाकुर निवासी सतना यहां लड़कियों को लेकर आता था. लड़कियां इवेंट,मॉडलिंग और फैशन डिज़ाइनर का कोर्स करने की बात कर रूकी हुई थी. संतोष अभी फरार है. पुलिस ने छह लड़कियों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, सरगना छापेमारी के दौरान मौके से फरार हो गया है. लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली है.