CG:जनचौपाल शिविर दाढी में 224 प्रकरणो का हुआ मौके पर ही निराकरण....ग्रामीणों के लिए लाभकारी रहा दाढ़ी का जनचौपाल शिविर...जनचौपाल में संसदीय सचिव के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे मोंटू तिवारी




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्या को समझने और यथा सम्भव निराकरण के उद्देश्य से विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम दाढ़ी में अनुविभाग स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए। आयोजित शिविर में मांग एवं शिकायत के कुल 285 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 224 आवेदन का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष 61 लंबित आवेदनों के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई। सर्वाधिक आवेदन राजस्व विभाग को 221, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 13, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को 12, विद्युत विभाग को 18, कृषि एवं श्रम विभाग को 4-4 आवेदन, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता विभाग को 2-2 आवेदन, खाद्य विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को एक-एक आवेदन प्राप्त हुए
राजस्व विभाग द्वारा 125 किसानों का नामांतरण आदेश जारी किया गया एवं किसान किताब (ऋण पुस्तिका) शिविर स्थल में ही प्रदान किया गया। इसके अलावा आय जाति के 74 व अन्य जिसमें फौती, जन्म पंजीयन के 25 आवेदनों का शिविर स्थल में ही निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी एवं अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने आम लोगों की समस्याएं सुनी एवं विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित शासन की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी शिविर में आये ग्रामीणों को दी।
जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को लंबित आवेदनों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराकृत प्रकरणों के संबंध में अधिकारी आवेदकों को भी सूचित करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक, पॉम्प्लेट एवं जनमन का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ रवि कुमार, सरपंच दाढ़ी श्रीमती भनुमति बन्जारे, सरपंच गिधवा श्रीमती संगीता भास्कर, सरपंच मुरकी श्रीमती बबीता केंवट सहित पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।