हड़ताल चौथा दिन: कैंडल मार्च निकाल विद्युत दुर्घटना में दिवंगत 21 शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.... संविदा विद्युत कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध......




रायपुर 13 अगस्त । छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग एवं विद्युत दुर्घटनाओं में शहीद हुए संविदा कर्मियों एवं दुर्घटनाग्रस्त संविदा कर्मियों के लिए न्याय की मांग को लेकर आंदोलन के चौथे दिन धरना स्थल बूढ़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) में धरनास्थल से लेकर कालीबाड़ी चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर विद्युत दुर्घटना में दिवंगत 21 शहीदों को श्रधांजलि दी, साथ ही सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कम्पनी प्रबन्धन के उदासीन रवैये तथा 2500 संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण किये बिना ही नए 1500 सीधी भर्ती के विज्ञापन निकाले जाने का विरोध जताया है।
युवाओं की असमय मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ, बिना नियमितीकरण व मुआवजा के आंदोलन खत्म नही होगा: विजय कुमार झा
संविदा विद्युत कर्मचारियों के तीन सूत्रीय मांग को लेकर आज धरनास्थल बूढ़ातालाब में चौथे दिन भी हड़ताल में कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ भारी विरोध दिखा। इस दौरान शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा ने संविदा कर्मचारियों के जायज मांग के हड़ताल को समर्थन देते हुए कहा कि 21 संविदा कर्मियों की असमय मृत्यु से दुःखित हूँ, मेरी पीड़ा उनके परिजनों के साथ है। जब तक पीड़ितों को मुआवजा नही मिलता और सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण नही हो जाता तब तक आंदोलन खत्म नही होगा। मैं इस आंदोलन का समर्थन करता हूं तथा हमेशा कर्मचारियों हड़ताल में साथ हूँ।