CG:राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानो में नए उत्साह हुआ संचार: विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम पाहंदा में 11 लाख एवं ग्राम अछोली में 23.96 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की रखी आधारशिला

CG:राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानो में नए उत्साह हुआ संचार: विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम पाहंदा में 11 लाख एवं ग्राम अछोली में 23.96 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की रखी आधारशिला
CG:राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानो में नए उत्साह हुआ संचार: विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम पाहंदा में 11 लाख एवं ग्राम अछोली में 23.96 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की रखी आधारशिला

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहंदा एवं ग्राम पंचायत अछोली में अयोजित भूमिपूजन समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल..

सर्वप्रथम दाई सोनचिरैया मंदिर पहुंच झंडा चढ़ाकर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए पाहंदा में निषाद समाज सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, साहू समाज भवन में  किचन शेड निर्माण 03 लाख,कबीर कुटी में सी.सी.रोड़ निर्माण 1.50 लाख एवं ग्राम अछोली में धान खरीदी केंद्र से पहुंच मार्ग 19.96 लाख,रामायण मंच का सौंदर्यीकरण 2.50 लाख,सांस्कृतिक मंच निर्माण 1.50 लाख रूपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए..
   इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम पाहंदा के ऐतिहासिक दिन आज का यह दिन स्वर्णिम दिवस के रूप में जाना जायेगा,लगातार विकास कार्यों का निर्माण कार्य होना और आज भी निषाद समाज भाईयो की बहुत पुरानी मांग सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख,साहू समाज भवन में किचन शेड निर्माण 03 लाख, कबीर कुटी परिसर में सिमेंटिकरण कार्य 1.50 लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया,साथ ही आप सभी की एक और महत्पूर्ण मांग की ग्राम पाहदा में धान खरीदी उप केंद्र खोला जाए मैं इस मंच आप सभी को पूर्ण रूप से विश्वास दिलाता हु मैने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर उनसे निदेवन किया की  पाहदा में धान खरीदी उपकेंद्र खोलना है गांव वालो की महत्त्वपूर्ण मांग है उन्हे पूरा विस्वास दिलाते हुए कहा कि बहुत जल्द  धान खरीदी उपकेंद्र खोला जायेगा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में काम कर रही है,प्रदेश के किसान भाईयो की चेहरे में खुशी की लहर है,राज्य में विगत इन पौने पांच वर्षो में सर्वांगीण विकास हुआ, सरकार पुरखों के बताए गए रास्तों पर चलकर प्रदेश के सभी वर्गाें का सम्मान के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं,राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कई कल्याणकारी योजना लागू कर एक अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना,मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं से लाखों किसानों, मजदूरो,महिलाओ, युआवो को सीधा लाभ मिल रहा है,सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किसान,मजदूर,महिला,युवा सहित सभी वर्ग खुश है,कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानो की वास्तविक हितैषी है, प्रदेश में सरकार बनते ही किसान साथियों के करोड़ों रुपए के कर्जा माफ किए तथा 2500 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीदी की,साथ ही इस वर्ष 2640 एवं 2660 रूपये में धान की खरीदी प्रति क्विंटल के हिसाब से किया गया जबकि पूरे भारत वर्ष में किसी भी अन्य राज्य सरकार द्वारा किसानों को धान का इतना समर्थन मूल्य नही दिया जा रहा है,इस वर्ष धान की खरीदी प्रति एकड़ 15 किवंटल से बढ़ाकर 20  क्विंटल प्रती एकड़ के हिसाब से करने वाली है साथ ही धान का 2800 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीदी करेगी,ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका एवं रोजगार को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जा रहा है,हमारे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सांकरा के गौठान में महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना हुई है,गौठनों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करने की परिकल्पना अब धीरे-धीरे आकार लेने लगी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना के अनुरुप,गांवों में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग स्थापित कर लोगों को रोजगार और आमदनी के साधन से जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गांव को समृद्ध, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए जरूरी है, कि गांव के लोगों को छोटे-छोटे कुटीर उद्योगों के माध्यम से गांव में ही रोजगार और आय के अवसर उपलब्ध कराए जाएं. छत्तीसगढ़ के गांव उत्पादन का केंद्र बने और व्यापार जैसी गतिविधियों का संचालन शहरों से हो. कृषि और उद्यानिकी फसलों के साथ-साथ लघु वनोपजों के संग्रहण के साथ-साथ की वैल्यू एडिशन का काम भी गांव में हो.नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से प्रदेश में आत्मनिर्भर की नई संभावनाएं विकसित की गई,गौठानों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है,गौ पालकों से गोबर खरीदने के साथ गौ संरक्षण और पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है,प्रदेश के किसान,महिलाएं, युवा,मजदूर लाभान्वित हो रहे है,जिससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है, इस अवसर पर हिरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,मौजीराम साहू विधायक प्रतिनिधि, सूर्यकांत शर्मा, सूर्यप्रकाश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला,दिलीप निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज, शुभम् वर्मा,मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, धनेश यदु सदस्य जनपद पंचायत बेरला, ऋषि साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति,जयप्रकाश साहू सरपंच, बंशी निषाद सरपंच, मनहरन साहू,भगवती साहू,तुलसीराम निशाद,संतोष कोशले, इंद्रचंद जैन,वासुदेव साहू, होरिलाला तिवारी, कामता चकरधारी, डामनलाल साहू, राजाराम साहू,भीखूराम साहू,मोहन साहू, बलराम ठाकुर, नोहरी साहू,अर्जुन साहू,पीलू साहू,सोहन साहू,तोरण साहू सहित बड़ी संख्या है ग्रामवासी रहे उपस्थित