बिजली विभाग के इस अधिकारी के खिलाफ सोन सरपंच ने खोला मोर्चा तीज के पहले से गांव में खराब हुआ है ट्रांसफार्मर व्हाट्सएप स्टेटस में कल प्रदेश के मुखिया से बिलासपुर में शिकायत करने की बात लिखी पढ़ें पूरी खबर

बिजली विभाग के इस अधिकारी के खिलाफ सोन सरपंच ने खोला मोर्चा तीज के पहले से गांव में खराब हुआ है ट्रांसफार्मर व्हाट्सएप स्टेटस में कल प्रदेश के मुखिया से बिलासपुर में शिकायत करने की बात लिखी पढ़ें पूरी खबर
बिजली विभाग के इस अधिकारी के खिलाफ सोन सरपंच ने खोला मोर्चा तीज के पहले से गांव में खराब हुआ है ट्रांसफार्मर व्हाट्सएप स्टेटस में कल प्रदेश के मुखिया से बिलासपुर में शिकायत करने की बात लिखी पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी विद्युत विभाग में बड़े पदों पर बैठे कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं जिनको ग्रामीणों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है कई बार निवेदन करने के बाद भी यहां तक की लिखित में सोन सरपंच पति के द्वारा आवेदन भी दिया गया और अवगत भी कराया गया कि उनके गांव सोन  में तीज के दो दिन पहले से ही ट्रांसफार्मर खराब हो गई है किसी को बताने की जरूरत नहीं है की तीज का त्योहार हम सभी भारतीयों के लिए कितना बड़ा होता है खासकर दीदी बहने और माताओं के लिए पर इस त्यौहार में भी लोगों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ी दाई दीदी बहनों ने तीज का पर्व अंधेरे में मना लिया और मन सांत कर लिया क्षेत्र के जे ई गंगा सागर ध्रुव ने आश्वासन दिया था कि तीज के 3 दिन की छुट्टी के बाद गांव में बिजली की समस्या नहीं होगी ट्रांसफार्मर बदल दी जाएगी पर अभी तक ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन बिताना पड़ रहा है सरपंच पति अशोक केंवट बताते है कि जब भी जे ई गंगा सागर ध्रुव से बात होती है वह कहते हैं आज लग जाएगा कल लग जाएगा पर अभी तक लगा नहीं है इसी बात को लेकर सरपंच ने मोर्चा खोल दिया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया व्हाट्सएप स्टेटस में अधिकारी का नाम लिखकर अपने दुख को व्यक्त किया है और सभी जनप्रतिनिधियों को साथ देने की अपील की है ताकि वे कल बिलासपुर पहुंच रहे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस समस्या से अवगत करा सके और ऐसे अधिकारी की करतूत बता सके जो लगातार लापरवाही बरत रहे है