CG Higher Education Updates : कॉलेज एवं डिग्री गर्ल्स कॉलेज में नए कोर्स शामिल, CG के इन कॉलेज में शार्ट-टर्म कोर्सेज जल्द....
CG Higher Education Updates: राजधानी के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है कि प्रमुख कॉलेजों में नए सत्र (2023-24 ) से कई खास कोर्स शुरू हो रहे हैं। इन कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को नौकरी मिलने के साथ ही कैरियर बनाने में भी बड़ी मदद मिलेगी।




CG Higher Education Updates
रायपुर,छ. ग.| राजधानी के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है कि प्रमुख कॉलेजों में नए सत्र (2023-24 ) से कई खास कोर्स शुरू हो रहे हैं। इन कोर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को नौकरी मिलने के साथ ही कैरियर बनाने में भी बड़ी मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ कॉलेज में पहली बार बीएससी कंप्यूटर साइंस समेत दो नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। डिग्री गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई शुरू की जा रही है। साइंस कॉलेज में तीन से छह महीने वाले शार्ट टर्म कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इन कोर्स के लिए शासन से अनुमति भी मिल गई है। कॉलेजों ने नए कोर्स की संबद्धता के लिए रविवि को आवेदन कर दिया है ।(CG Higher Education Updates)
शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) में जल्द ही 17 शार्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह कोर्स फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री समेत अन्य विषयों से संबंधित होंगे। इसमें 8 वैल्यू एडेड, 9 सर्टिफिकेट और डिप्लोमा आधारित कोर्स होंगे। इन कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने की होगी। इन कोर्स के लिए शासन से अनुमति मिल गई है। रविवि के पास संबद्धता व अनुमति के लिए आवेदन भी हो गया है। विश्वविद्यालय से अनुमति मिलते ही कोर्स शुरू हो जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो नए साल यानी जनवरी 2023 से इन कोर्स में प्रवेश देने का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा।(CG Higher Education Updates)
कई साल की डिमांड के बाद छात्राओं की मांग पूरी - डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी की छात्राएं लंबे समय से कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स शुरू करने की डिमांड कर रहीं थी अगले शिक्षा सत्र यानी 2023-24 से फैशन डिजाइनिंग के साथ ही कॉलेज में एमएसडब्ल्यू, रिसर्च मेथेडोलॉजी व स्टेटिस्टिकल एनालिसिस, सर्टिफिकेट कोर्स इन बेकरी एंड कंफेक्शनरी की पढ़ाई भी शुरू होगी। नए कोर्स शुरू करने के लिए कॉलेज ने पूरी तैयारी कर ली है। रविवि से संबद्धता के लिए आवेदन भी जमा कर दिया गया है। नया सत्र शुरू होने से पहले ही रविवि से संबद्धता मिलने की भी पूरी संभावना है। इन कोर्स के अलावा आने वाले दिनों में पॉलिटिकल साइंस में भी पीएचडी हो सकेगी।(CG Higher Education Updates)
राजधानी समेत राज्य के कई जिलों के कॉलेजों में भी शुरू होंगे नए कोर्स
छत्तीसगढ़ कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस की 40, एमएससी बॉटनी में 20 और एमए साइकोलॉजी में 20 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। राजधानी के साथ ही राज्य के अन्य प्रमुख कॉलेजों ने भी यूजी व पीजी स्तर पर नए कोर्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है। विवि से मंजूरी मिलने के साथ ही नए सत्र से इन कोर्स में दाखिला देना भी शुरू कर दिया जाएगा। जिले के अन्य शासकीय कॉलेजों में भी नए कोर्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है। कॉलेज और विवि के अफसरों का दावा है। कि नए कोर्स शुरू होने से छात्रों को फायदा होगा। शासकीय कॉलेजों में इसकी फीस भी कम होगी।(CG Higher Education Updates)