CG धोखाधड़ी ब्रेकिंग : ऑटो को गिरवी रखकर ठगी, फर्जी तरीके से किया दस्तावेज तैयार, युवक पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही....




फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर ऑटो को गिरवी रखकर ठगी करने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में मामला दर्ज
आरोपी को 05 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया
जप्त संपत्ति :- ऑटो क्रमांक C. G. 05 AA 0887
नाम आरोपी :- पीलू ठाकुर पिता राजू ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी उलनार
जगदलपुर :
विवरण :-
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर ऑटो को गिरवी रखने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि प्रार्थना रुक्मणी वाल्मीकि ने थाना बोध घाट में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह अपने पुत्र के नाम का ऑटो क्रमांक C G 05 A A 0887 को ₹300 प्रति माह की दर से किराए में चलने के लिए उपरोक्त आरोपी पीलू ठाकुर पिता राजू ठाकुर को दी थी प्रार्थना को किराए का कोई भी पैसा नहीं दिया उक्त ऑटो को प्रार्थना के साथ चल करते हुए फर्जी तरीके से बंधक विलेख पत्र तैयार कर मेड गुड़ा निवासी तुषार सिंह को गिरवी रख दिया हैं, प्रार्थीया की रिपोर्ट पर
पुलिस अधीक्षक, शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर उपरोक्त आरोपी पीलू ठाकुर पिता राजू ठाकुर निवासी उलनार को चंद घंटो के भीतर धारा 420, 406 IPC के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में भेजा गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - अरुण मरकाम
स. उ. नि. - विष्णु देवांगन
आर. :- झलकु,विजय तिर्की