मस्तुरी के जोंधरा में विशाल रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन ब्लड डोनरों को बांटे गए हेलमेट के साथ यातायात सेफ्टी किट्स पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//तक्षशिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोंधरा व समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से आज तक्षशिला स्कूल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 50 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया इस अवसर पर ब्लड डोनरो को कांग्रेस के युवा नेता और जोंधरा पंचायत के कर्ताधर्ता उतरा कुमार रात्रे द्वारा हेलमेट देकर प्रोत्साहित किया गया वहीं तक्षशिला स्कूल के ऑनर व प्रिंसिपल पुनेश कुमार पटेल ने भी रक्त दान दाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया आगे वे कहते हैं की रक्त दान महादान हैं इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती है किसके साथ कब क्या हो जाए कोई नही जानता मानव को सामाजिक प्राणी होने के नाते रक्तदान जरूर करना चाहिए ताकि समय आने पर जरूरत मंदो की सहयोग हो सके उनकी जान बचाई जा सकें
रक्तदान करने के फ़ायदे
(1)हृदय स्वास्थ्य को बढ़ाता है
(2) कैंसर का खतरा कम करें
(3) नई ब्लड सेल्स को बनाने में बढ़ावा देता है
(3) वजन घटाने में मदद
(4)रक्तदान जिन रोगियों को रक्त की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, जैसे कि कैंसर, हृदय शल्य चिकित्सा और दुर्घटना के शिकार लोग, उन्हें रक्तदान करने से लाभ होता है। दान किए गए रक्त का एक पिंट तीन लोगों की जान बचा सकता है। रक्तदान की हमेशा आवश्यकता होती है।