CG ACCIDENT NEWS : पुलिसकर्मियों से भरी बस ने बाइक सवारों को कुचला, 2 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर, पीएम मोदी की सभा में जा रही थी सरकारी बस....

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। PM मोदी की सभा के लिए रायगढ़ से बिलासपुर जा रही पुलिसकर्मियों से भरी बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर है।

CG ACCIDENT NEWS : पुलिसकर्मियों से भरी बस ने बाइक सवारों को कुचला,  2 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर, पीएम मोदी की सभा में जा रही थी सरकारी बस....
CG ACCIDENT NEWS : पुलिसकर्मियों से भरी बस ने बाइक सवारों को कुचला, 2 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर, पीएम मोदी की सभा में जा रही थी सरकारी बस....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। PM मोदी की सभा के लिए रायगढ़ से बिलासपुर जा रही पुलिसकर्मियों से भरी बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। यह घटना खरसिया थाना क्षेत्र के पतरापाली गांव के पास की है।

दरअसल पीएम सुरक्षा और कानून व्यवस्था में रायगढ़ से पुलिस बल की मांग की गई थी। सरकारी पुलिस बस CG 03 5354 करीब 22 पुलिसकर्मियों को लेकर पुलिस लाइन से बिलासपुर के लिए निकली थी। रायगढ़-बिलासपुर नेशनल हाईवे- 49 के बरगढ़ पतरापाली क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे सक्ती की ओर से रायगढ़ आ रही बाइक क्रमांक CG 11 BF 8549 को बस ने टक्कर मार दी। जिससे बैजनाथ कंवर निवासी बालोद, जांजगीर चांपा निवासी टीकाराम कुर्मी और रवि कुमार यादव घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।

इस हादसे में बस और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने बैजनाथ को मृत घोषित कर दिया। रवि को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी गुरुवार सुबह मौत हो गई।