मस्तूरी कोनी में अखंड नवधा रामायण का आयोजन पूर्व मंत्री डॉ. बांधी हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//मस्तूरी के कोनी में चल रहें अखंड नवधा रामायण में शामिल हो कर पूर्व मंत्री व विधायक डॉ.कृष्ण मूर्ति बांधी नें ग्रामीणों के साथ मिलकर राम कथा का रसपान किया ग्रामीणों कों सम्बोधित भी किया और उनकी समस्या भी सुनी वहीं बांधी नें भगवान राम कों याद करते हुए मर्यादा में रहकर उनके मार्ग पर चलने की बात कहीं और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की आपको बताते चले की प्रत्तेक वर्ष ग्राम कोनी में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जाता हैं जिसमे पुरे ग्राम वासियों का साथ भी समिति कों मिलता हैं और प्रत्तेक वर्ष बांधी यहाँ राम कथा का रसपान करने पहुंचते हैं वहीं गांव के सरपंच पति मनीराम कैवर्त बताते हैं की अखंड नवधा रामायण का आयोजन किसी एक ब्यक्ति की बस की बात नहीं हैं इसमें सभी भाई बंधुओ का हर साल सहयोग मिलता हैं और प्रत्तेक वर्ष बहुत ही सुन्दर ढंग से हमारे गाँव में इसका सफल आयोजन किया जाता हैं कैवर्त आगे कहते हैं की राम की भक्ति में आज पूरा देश डूबा हैं और उनके बताये रास्ते पर चलकर हम सब अपने आप कों एक आदर्श मानव बना सकते हैं जिस प्रकार भगवान राम नें राज पाठ छोड़ कर आज्ञा का पालन किया था उसी प्रकार हम सभी इंसानों कों भी सभी स्वार्थो कों अनदेखा कर के समाज हित मानवता के अनुकूल कार्य करना चाहिए।