CG जवान शहीद ब्रेकिंग : नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, बीएसएफ का जवान शहीद, सर्चिंग ऑपरेशन जारी…नक्सलियों ने दो दिन में दूसरी बड़ी वारदात को दिया अंजाम....
जिले के पखांजूर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने परतापुर के टेकरापारा पहाड़ के पास IED ब्लास्ट किया है। जिसकी चपेट में आने से BSF के आर एस ओ टीम का जवान बुरी तरह से घायल हो गया था, जो इलाज के दौरान शहीद हो गया है।




कांकेर। जिले के पखांजूर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने परतापुर के टेकरापारा पहाड़ के पास IED ब्लास्ट किया है। जिसकी चपेट में आने से BSF के आर एस ओ टीम का जवान बुरी तरह से घायल हो गया था, जो इलाज के दौरान शहीद हो गया है। घटना परतापुर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में BSF जवानों की टीम गुरुवार की सुबह रूटीन गश्त पर निकली हुई थी। जवान इलाके की सर्चिंग करते हुए प्रतापपुर- मोहला के बीच जंगल में पहुंचे ही थे कि दोपहर एक बजे यहां अचानक ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान अखिलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही अतिरिक्त फ़ोर्स को इलाके में भेजा गया और आसपास के इलाकों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। घटना की पुष्टि कांकेर के SP दिव्यांग पटेल ने की है।
जिला रिजर्व गार्ड और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान जारी है। बुधवार को राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों की एक टीम पर हमला करने और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट करने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।