CG Political ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले लगा एक और बड़ा झटका, सैकड़ों समर्थकों के साथ ये कांग्रेसी नेता थामेंगे भाजपा का दामन.....
राजनीतिक गलियारों में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी के साथ ही पार्टियों में भी दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं कांग्रेस को लगातार झटके पे झटके लग रहे हैं।




बिलासपुर। राजनीतिक गलियारों में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी के साथ ही पार्टियों में भी दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं कांग्रेस को लगातार झटके पे झटके लग रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी के कई नेता कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इस बीच एक और कांग्रेस नेता के बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आई है जिसने कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता बढ़ा दी है।
कांग्रेस नेता बृजेश साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज भाजपा में प्रवेश करेंगे। बता दें कि बृजेश साहू OBC कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष है। बेलतरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बृजेश साहू सीएम साय की मौजूदगी में भाजपा पार्टी की सदस्यता लेंगे। वहीं पार्टी में लगातार हो रहे दल बदल ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है।