CG NEWS : बस में लावारिस हालत में मिली 200 नग साड़ी, पुलिस ने किया जब्त.....

200 नग साड़ी को पुलिस ने किया जब्त.....

CG NEWS : बस में लावारिस हालत में मिली 200 नग साड़ी, पुलिस ने किया जब्त.....
CG NEWS : बस में लावारिस हालत में मिली 200 नग साड़ी, पुलिस ने किया जब्त.....

बिलासपुर :  वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर से मरवाही जा रही बस में लावारिस हालत में करीब दो सौ नग साड़ियां मिली है। पूछताछ करने पर साड़ी मालिक सामने नहीं आया है।साड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही हैं। इसके बाद पुलिस की टीम साड़ी काे जब्ती बनाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा कानून व सूरक्षा व्यवस्था समेत आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से बाहर राज्य से आने वाली वाहनों व जिला से बाहर जाने वाली वाहनों की जांच चल रही है।

 इसी कड़ी में थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के द्वारा रतनपुर टीम के साथ पेंड्रा- मरवाही, मध्य प्रदेश मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
वाहन चेकिंग दौरान पुष्पराज बस जो बिलासपुर से रतनपुर होते हुए मरवाही जा रही थी। बस में सवारी बठै हुए थे।

 चेकिंग करते समय बस के ऊपर केबिन में सफेद बोरी के झाल में साड़ी रखी हुई थी। साड़ी के संबंध में बस ड्राइवर व कंडेक्टर से पूछताछ की गई। लेकिन किसी ने साड़ी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

किसी व्यक्ति द्वारा बिलासपुर में साड़ी के झाल को बस के केबिन में रखवाना बताया। उस व्यक्ति को जानने पहचानने से इंकार किया। बस में सवार व्यक्तियों से पूछताछ के बाद भी साड़ी के संबंध में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस की टीम साड़ी की गिनती की। जिसमे 200 नग साड़ी थी।

इसके बाद पुलिस पंचनामा तैयार किया। चूंकि अगामी विधान सभा चुनाव संपन्न होना हैं लिहाजा मतदताओ को वोट के बांटने के लिए साड़ियों को ले जाया जा रहा था। लावारिस हालात में मिलने से धारा 102 के तहत जप्ती की कार्रवाई की गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।