CG News: मांस-मटन बेचने वालों को चेतावनी, निर्धारित जगह के अलावा कहीं और मांस-मटन बेची तो कल से होगी कार्रवाई.....
निर्धारित जगह के अलावा कहीं और मांस - मटन बेची तो होगी कल से कार्रवाई निगम ने दी चेतावनी, मांस - मटन को ढककर भी रखना जरूरी




If meat and mutton are sold anywhere other than designated place, action will be taken from tomorrow, Corporation warned, It is important to keep meat and mutton covered
रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा चेतावनी दी गई है कि निर्धारित जगहों के अलावा कहीं मांस मटन बेचने पर कल से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को मांस - मटन को ढककर रखने की भी चेतावनी दी गई है।
निगम प्रशासन की ओर से कहा गया है कि शिकायत मिल रही है कि मांस - मटन का विक्रय कहीं भी किया जा रहा है। जिससे आसपास के क्षेत्र में गन्दगी फैल जाती है और वातावरण भी दूषित हो रहा है। मांस - मटन का विक्रय के लिए शहर में जगह निर्धारित की गई है। निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी इसे बेचते पाए जाने पर कल से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।