CG 2 बच्ची की मौतें: आसमान से आई आफत...पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली,2 बच्चियां की मौत...परिवार में छाया मातम...

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. पूरा मामला ग्राम चिलपुटी का है. बेमौसम बारिश के साथ बिजली चमकी और 2 बच्चियों की मौत हो गई CG 2 girl child deaths: A disaster came from the sky...Lightning fell on a tree, 2 girls died

CG 2 बच्ची की मौतें: आसमान से आई आफत...पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली,2 बच्चियां की मौत...परिवार में छाया मातम...
CG 2 बच्ची की मौतें: आसमान से आई आफत...पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली,2 बच्चियां की मौत...परिवार में छाया मातम...

CG 2 girl child deaths: A disaster came from the sky,Lightning fell on a tree, 2 girls died

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. पूरा मामला ग्राम चिलपुटी का है. बेमौसम बारिश के साथ बिजली चमकी और 2 बच्चियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चियां घर के पास ही इमली बीनने गई थी, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई.

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के चिलपुटी गांव का है। इस गांव की रहने वाली मोनिका नाग (10) और राधा मरकाम (10) दोनों शनिवार को जंगल हुए गए थे। जिस जगह दोनों बच्चियां इमली बीन रही थी। उससे कुछ ही दूरी पर गांव के अन्य ग्रामीण भी वनोपज एकत्रित कर रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने के दौरान मोनिका और राधा पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़ी थीं।

घटना के बाद पास में ही मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस हादसे की जानकारी गांव के अन्य ग्रामीणों और परिजनों को दी गई। गांव वालों ने एंबुलेंस 108 से संपर्क कर मौके पर बुलाया। फिर दोनों बच्चियों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।