Groom Bride Viral Video: वरमाला डालते दूल्हे का खिसक गया पजामा नीचे, दुल्हन का था फिर ये हाल, जमकर हो रहा वीडियो वायरल...
Groom Bride Viral Video: The groom's pajama slipped down while putting garland, the bride's condition was again, video going viral... Groom Bride Viral Video: वरमाला डालते दूल्हे का खिसक गया पजामा नीचे, दुल्हन का था फिर ये हाल, जमकर हो रहा वीडियो वायरल...




Groom Bride Viral Video :
नया भारत डेस्क : दूल्हा दुल्हन खुद को तैयार करने के लिए पारंपरिक और बेहतरीन लुक वाले कपड़े पहनते हैं. उस दिन वह ट्रेडिशनल ड्रेस में कोई भी गलती नहीं देखना चाहते. कभी स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन के बीच फाइट शुरू हो जाती तो कभी जीजा-साली आपस में भिड़ जाते हैं. इतना ही नहीं बाराती भी फन के मामले में पीछे नहीं रहते हैं. मौका मिलने पर वे दूल्हा-दुल्हन के साथ ही प्रैंक पर उतर जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन के जयमाला सेरमनी से जुड़ा है. (Groom Bride Viral Video)
दूल्हे की हो गई फजीहत
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला का कार्यक्रम चल रहा है. दूल्हा-दुल्हन अपने-अपने परिजनों के साथ स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं. अब बारी जयमाला पहनाने की है. दूल्हा पहले दुल्हन के गले में जयमाला पहना देता है. मगर जैसे ही दुल्हन उसे जयमाला पहनाती है उसकी पैंट खुल जाती है. (Groom Bride Viral Video)
यहां देखें शादी का वीडियो: