Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,अगले 24 घंटों के लिए आरेंज व येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...
छत्तीसगढ़ में अगले 25 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है। अलर्ट के मुताबिक, प्रदेश के पेंड्रा रोड, बिलासपुर मुंगेली, सूरजपुर, सरगुजा और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है।




chhattisgarh rain alert tomorrow meteorological department issued a warning
रायपुर 19 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में अगले 25 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है। अलर्ट के मुताबिक, प्रदेश के पेंड्रा रोड, बिलासपुर मुंगेली, सूरजपुर, सरगुजा और उससे लगे हुए जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। राजनांदगांव, कवर्धा, सुकमा जिले में ओले गिरने की भी संभावना है।(chhattisgarh rain alert)
मौसम विभाग की एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक 19 और 20 मार्च को भी देश के कई राज्यों में ऐसा हाल रहने वाला है।
दरअसल, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरपूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है।
एक ट्रफ तेलंगाना पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से छत्तीसगढ़ होते हुए उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, झारखंड और पूर्वी बिहार तक जा रही है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण असम और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं।
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कर्नाटक और राजस्थान में हल्की बारिश हुई।
स्काई मेट वेदर ने ये भी जानकारी दी है कि आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव है।
पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में बारिश की गतिविधियों में काफी कमी आएगी।