Bandar Ka Video: आमने-सामने आते ही लंगूर ने सामने बैठे बंदर को जड़ दिया तमाचा, फिर जो बवाल मचा पूरी कॉलोनी हिल गई- देखें वीडियो....

Bandar Ka Video: As soon as they came face to face, the langur slapped the monkey sitting in front, then the whole colony was shaken by the ruckus - watch video.... Bandar Ka Video: आमने-सामने आते ही लंगूर ने सामने बैठे बंदर को जड़ दिया तमाचा, फिर जो बवाल मचा पूरी कॉलोनी हिल गई- देखें वीडियो....

Bandar Ka Video: आमने-सामने आते ही लंगूर ने सामने बैठे बंदर को जड़ दिया तमाचा, फिर जो बवाल मचा पूरी कॉलोनी हिल गई- देखें वीडियो....
Bandar Ka Video: आमने-सामने आते ही लंगूर ने सामने बैठे बंदर को जड़ दिया तमाचा, फिर जो बवाल मचा पूरी कॉलोनी हिल गई- देखें वीडियो....

Bandar Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : वाइल्ड एनिमल से जुड़े नजारे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं. शेर और हाथी की लड़ाई से जुड़े वीडियो तो ध्यान खींचते ही हैं. साथ ही बंदरों की शरारत से जुड़े नजारे भी खूब वायरल होते हैं. अभी एक बंदर और लंगूर की फाइट से जुड़ा वीडियो ध्यान खींच रही है. वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नजारा किसी रिहायशी इलाके का है, जहां बंदर और लंगूर आमने-सामने पड़ जाते हैं.

लंगूर से भिड़ा बंदर

यह वीडियो दिखाता है कि किसी रिहायशी इलाके में बंदर और लंगूर घुस जाते हैं. दोनों आमने-सामने बैठ जाते हैं और एक दूसरे को घूरना शुरू कर देते हैं. दोनों की लड़ाई को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो जाती है. कुछ देर बाद लंगूर सामने बैठे बंदर को खींचकर तमाचा जड़ देता है. 

 देखिए इस वीडियो को