CM भूपेश ने भतीजों को दिया दिलचस्प जवाब: जानिए घर में कका की चलती है या काकी की?......

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel gave interesting answer to nephews

CM भूपेश ने भतीजों को दिया दिलचस्प जवाब: जानिए घर में कका की चलती है या काकी की?......
CM भूपेश ने भतीजों को दिया दिलचस्प जवाब: जानिए घर में कका की चलती है या काकी की?......

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की शादी की सालगिरह कल थी। प्रदेश भर से बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। देर रात सीएम भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की है। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि घर में कका की चलती है या काकी की।

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा की शादी की सालगिरह पर शुभकामनाओं के लिए मुक्तेश्वरी और मेरी ओर से आपका बहुत धन्यवाद. अपना प्यार बनाए रखिए. जिन भतीजों ने यह सवाल पूछा है कि घर में कका की चलती है या काकी की, उन्हें मैं सही जवाब देना चाहता हूँ लेकिन पूछना पड़ेगा..

 

फोटो में सीएम भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और बेटा बहू को देखा जा सकता है। सीएम की गोद में उनके पोते को देखा जा सकता है।