सोनसरी में चार दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन प्रभु श्री राम की कथा सुनने लोगों में भारी उत्साह पढ़े पूरी ख़बर

सोनसरी में चार दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन प्रभु श्री राम की कथा सुनने लोगों में भारी उत्साह पढ़े पूरी ख़बर
सोनसरी में चार दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन प्रभु श्री राम की कथा सुनने लोगों में भारी उत्साह पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोनसरी में चार दिवसीय नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए लिमखोल मोहल्ला निवासी पुरी शक्ति के साथ आयोजन में लगे हुए हैं मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष यहां दीपावली के आसपास नवधा रामायण का आयोजन किया जाता है इसमें पूरे हिन्दू समाज का सहयोग भी मिलता है पर इस साल यहाँ एक मोहल्ला निमखोल मोहल्ला वाले मिल कर आयोजन करा रहें है,यह परंपरा पिछले कई वर्षों से चल रहा है ग्रामीणों का मानना है कि भगवान को याद करना भी जरूरी है जो सृष्टि को चला रहे हैं उनसे हमेशा हम सबको जुड़े रहना चाहिए और बीच बीच में ऐसी आयोजन करते रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी भी अध्यात्म को जानें और सनातन धर्म को आगे बढ़ाते रहें वहीं सरपंच पति दशोद बताते हैं की नवधा रामायण की अपनी अलग पहचान और शक्ति हैं इसको सुनने मात्र से भटके लोग सही रास्ता पकड़ लेते हैं पिन्टू साहू उपसरपंच बताते हैं हमारे गाँव सोनसरी में लोग अध्यात्म से जुड़े हुए हैं लोग भगवान की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और प्रत्तेक स्थिति में साथ खड़े रहते हैं और सहयोग करते रहते हैं वहीं आयोजन कों लेकर गाँव वालों में भी बहुत उत्साह हैं,वहीं साउंड सिस्टम का काम कमलेश साहू द्वारा किया जा रहा है इस अवसर पर सरपंच पति दशोद पटेल उप सरपंच पिन्टू साहू तिलक पटेल कुंजल पटेल गोयल साहू सोभित साहू कमलेश साहू आदि का महत्वपूर्ण योगदान हैं।