बेमेतरा जिले का नाम रोशन एक बार फिर हुआ आशुतोष दुबे को जशपुर एसपी ने प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जिला जशपुर में पुलिस विभाग को अपनी साइबर सिक्योरिटी और तकनीकी सेवा प्रदान कर विभाग को विशेष सहयोग प्रदान किया जिसके लिए जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने प्रशंशा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बेमेतरा जिले का नाम रोशन एक बार फिर हुआ आशुतोष दुबे को जशपुर एसपी ने प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया


संजू जैन
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ निवासी सुरेश दत्त दुबे के छोटे सुपुत्र आशुतोष दुबे ने एक बार फिर जिले का नाम पूरे राज्य में बढ़ाया। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जिला जशपुर में पुलिस विभाग को अपनी साइबर सिक्योरिटी और तकनीकी सेवा प्रदान कर विभाग को विशेष सहयोग प्रदान किया जिसके लिए जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने प्रशंशा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

श्री राव ने कहा कि आशुतोष आईटी एवं साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में विशेष ज्ञान रखते है और इसका लाभ सभी को मिले यही कामना करते है। बेमेतरा के अलावा पूरे राज्य में बतौर साइबर एक्सपर्ट के रूप में अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। आशुतोष को पहले भी राज्य के विभिन्न जिलों आईटी एवं साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।

 ये सिमगा में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अखिलेश दुबे के छोटे भाई है। एवं बेमेतरा दुबे मेडिकल के संचालक एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दत्त दुबे के भतीजे है