CG शिक्षक प्रमोशन ब्रेकिंग : शिक्षक पदोन्नति में एक से अधिक विषय में स्नातक की डिग्री को अर्ह माना जाएगा…डबल स्नातक मामले में राज्य सरकार ने दिया फैसला…देखे आदेश….
CG Teacher Promotion Breaking : Bachelor's degree in more than one subject will be considered eligible in teacher promotion CG Teacher Promotion Breaking :रायपुर, 22 अप्रैल 2022/स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी सहायक शिक्षक ने एक से अधिक विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है तो वह उन सभी विषयों में शैक्षणिक रूप से अर्ह माना जाएगा,




CG Teacher Promotion Breaking :रायपुर, 22 अप्रैल 2022/स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी सहायक शिक्षक ने एक से अधिक विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है तो वह उन सभी विषयों में शैक्षणिक रूप से अर्ह माना जाएगा, जिन विषयों में उसने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में मार्गदर्शन दिया है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जिला शिक्षा अधिकारियों और संयुक्त संचालकों की बैठक में यह प्रश्न उठाया गया था कि यदि किसी सहायक शिक्षक ने एक से अधिक विषय में स्नातक तक डिग्री प्राप्त की है, तो उसे पदोन्नति प्राप्त करने के लिए किस विषय में अर्ह माना जाए।(Bachelor's degree in more than one subject will be considered eligible in teacher promotion)