CG- शिक्षक सस्पेंड: शिक्षक पर गिरी गाज...संकुल के Whatsapp ग्रुप में शिक्षक ने किया अश्लील मैसेज पोस्ट, DEO ने गिराई निलंबन की गाज….

Teacher fell on teacher ... teacher posted obscene message in WhatsApp group of Sankul, DEO dropped the blame for suspension

CG- शिक्षक सस्पेंड: शिक्षक पर गिरी गाज...संकुल के Whatsapp ग्रुप में शिक्षक ने किया अश्लील मैसेज पोस्ट, DEO ने गिराई निलंबन की गाज….
CG- शिक्षक सस्पेंड: शिक्षक पर गिरी गाज...संकुल के Whatsapp ग्रुप में शिक्षक ने किया अश्लील मैसेज पोस्ट, DEO ने गिराई निलंबन की गाज….

Teacher fell on teacher teacher posted obscene message in WhatsApp group of Sankul

 

कोरबा 8 अगस्त 2022। शिक्षको के व्हाटसएप्प ग्रुप में अश्लील मैसेज पोस्ट करने वाले शिक्षक को DEO ने निलंबित कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि शिक्षक ने संकुल स्तर पर बने शिक्षको के व्हाट्सएप्प ग्रुप में अश्लील मैसेज पोस्ट किया था, उक्त ग्रुप में महिला शिक्षिकांए भी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीईओं ने दोषी शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया हैं।

पूरा मामला कोरबा जिला के करतला ब्लॉक का हैं। बताया जा रहा हैं कि करतला विकासखंड के प्राथमिक शाला केनाभांठा साजापानी में पवन कुमार बिंझवार सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। 2 अगस्त को शिक्षक पवन कुमार ने संकुल के व्हाटसएप्प ग्रुप में अश्लील मेसेज पोस्ट कर दिया गया। इस पोस्ट के ग्रुप में आते ही कई शिक्षको के द्वारा आपत्ति जताया गया था।

मामले की शिकायत बीईओं संदीप पांड के पास किया गया। जांच उपरांत बीईओं ने अश्लील मेसेज भेजने वाले शिक्षक के खिलाफ मिली शिकायत सही पाया गया। बीईओं के रिपोर्ट पेश करने के बाद इस गंभीर मामले पर DEO जी.पी.भारद्वाज ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोषी शिक्षक पवन कुमार बिंझवार को सस्पेंड कर दिया गया।

DEO जी.पी.भारद्वाज ने साफ किया हैं कि शिक्षकीय कार्य में लापरवाही बरतने वालों के साथ ही गलत कार्यो में लिप्त शिक्षको को बख्शा नही जायेगा। संकुल के ग्रुप जिसमें महिला शिक्षक भी शामिल हैं उसमें अश्लील मैसेज भेजना गंभीर मामला हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई कर दोषी शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गयी हैं। उधर डीईओं के इस एक्शन के बाद लापरवाह शिक्षको के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं।(Teacher fell on teacher teacher posted obscene message in WhatsApp group of Sankul)