मोदी का स्वच्छता पखवाड़ा फ्लॉप शो- राजेश राय




मोदी का स्वच्छता पखवाड़ा फ्लॉप शो- राजेश राय
जगदलपुर : नगर पालिक निगम जगदलपुर के उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है जगदलपुर नगर निगम की जो कार्य प्रणाली है जगदलपुर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
जिससे पूरे वार्डों में कचरा पसरा पड़ा है जिससे गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है पूरे शहर में गंदगी का आलम है और निगम में काबीज महापौर की कार्य प्रणाली राजनैतिक द्वेष पूर्ण दिखाई दे रही है और हम कांग्रेसि पार्षदों के वार्डो में साफ सफाई नहीं होने से सभी परेशान है सफाई के लिए जो संसाधन है* *वह वार्डों में नहीं दिए जा रहे हैं कांग्रेस पार्षद दल इस पक्षपात पूर्ण रवैया की घोर निंदा करता है।
हम निगम के जिम्मेदारों को आगाह करते हैं की यह रवैया सुधरें अन्यथा इसके विरोध में जनता के सहयोग से जन आंदोलन किया जाएगा राय ने कहा की मोदी जी के जन्म उत्सव पर स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ को एक इवेंट रूप प्रदर्शित करके झूठी वाह वाही लूटी जा रही है जबकि वास्तविकता नगर के हर वार्ड हर सड़क हर गली हर मोहल्ले में देखी जा सकती है।