CG BEMETARA:बेमेतरा पुलिस ने अवैध कारोबारियो के विरुद्ध छेडा अभियान... शराब माफिया एवं अवैध कारोबारी आरोपी रोशन भट्ठ एवं कैलाश वर्मा पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित ...जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सुचना देवें




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री ओ .पी .पाल ( भा.पु.से. ) के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह एवं अति .पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही कि जा रही है इसी तरतम्य में आज दर्जनो अपराधों में लिप्त फरार आरोपी रोशन भट्ठ पिता तोरण भट्ठ उम्र 50 साल साकिन कुम्हीभाठ थाना बेरला पर दो हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया । इसी प्रकार थाना परपोडी के हत्या के फरार आरोपी कैलाश वर्मा पिता परदेशी राम वर्मा साकिन पथर्रीकला चौकी देवकर हाल थाना परपोडी पर भी ईनाम घोषित किया गया । ज्ञात हो कि जिस किसी को भी इनके बारे में जानकारी या पता लगे तत्काल बेरला थाना एवं परपोडी थाना को सूचना करें