CG:डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल,जांता में धूमधाम से मनाया "प्रवेशोत्सव..डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(दाढ़ी):तहसील मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दाढ़ी क्षेत्र का एक मात्र डी. ए. वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, जांता में शिक्षा सत्र 2023-24 नए सत्र के शुभारंभ के साथ आज शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें अभिभावकों ने बड़ी संख्या में विद्यालय में उपस्थित होकर,आज के शाला प्रवेशोत्सव को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।आज सर्वप्रथम वैदिक हवन यज्ञ हुए, जिसमें नए प्रवेशित विद्यार्थियों अभिभावकगण, माता-पिता ने भी हवन यज्ञ में शामिल हुए। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओ के द्वारा नए प्रवेशित व पूर्व से अध्ययनरत सभी लगभग 500 विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा करते हुए शाला में प्रवेश दिलाया गया। साथ ही सभी अभिभावकों,माता पिता व अथितियों का भी तिलक व पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। स्वागत के बाद अतिथियों व स्कूल प्रचार्य ने सर्वप्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती जी , महात्मा हंसराज जी व सरस्वती माता को श्रद्धा सुमन, पुष्पगुच्छ व माला पहनाते हुए दिप प्रज्वलित करते हुए, सरस्वती वन्दना गीत व राजकीय गीत अरपा पैरी के धार , एवं डी ए वी गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री मोंटू तिवारी व अध्यक्षता श्रीमती रेवती हीरेन्द्र साहू , व साथ ही शकुन मूलचन्द चंद्राकर जनपद सदस्य, हेमलाल चंद्राकर सरपंच जांता,अर्पित गुप्ता जनपद सदस्य,मूरित मड़ावी,गोविंद वर्मा सरपंच कोदवा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें। सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव की शुभकामनाएं दी गई और नियमित रूप से स्कूल आने की प्रेरित किया। साथ ही स्कूल के लिए आज से दो बस का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। एवं अतिथियों द्वारा स्कूल अहाता के लिए भूमि पूजन किया गया। साथ ही नासो ओलम्पियाड में गोल्ड मैड़ल व सर्टिफिकेट प्राप्त सभी 60 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। आज का आकर्षण केंद्र सेल्फी जोन भी रहा। प्रचार्य श्री पी एल जायसवाल ने आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे सभी अभिभावकों व माता पिता को आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने सी बी एस ई शिक्षा के साथ - साथ वैदिक शिक्षा व अग्रेजी माध्यम शिक्षा हेतु डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता को चयननित किए है। हम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व सर्वांगीण विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे । प्रचार्य श्री पी एल जायसवाल ने जानकारी साझा किया कि शिक्षा सत्र 23-24 के लिए लगभग 200 अभिभावकों, माता-पिता ने डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में अपने पाल्यों को प्रवेशित दिला चुके हैं। एवं विद्यालय के ओर से भी आने -जाने के लिए यातायात सुविधा भी प्रदान किए गया हैं। विद्यालय से शिक्षक श्री ललित देवांगन, अखिलेश पटेल,निशु गुप्ता, अनिल चंद्रवंशी,यामिनी माणिकपुरी, रमेश कुमार, कैलाश सिंह, आयुषी जैन,गोविंद साहू,विक्रम वर्मा, दीपिका वर्मा,किरण साहू, मनीषा सोनी, वैभव मिश्रा, सुखदेव, विजय, नरेश, गीता साहू के साथ माता- पिता व अभिभावकों ने सभी विद्यार्थियों को शाला प्रवेशित कि बधाई व शुभकामनाएं दिए।