ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ, कहा समाज के विकास व हित में करेंगे कार्य...

ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ, कहा समाज के विकास व हित में करेंगे कार्य...
ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ, कहा समाज के विकास व हित में करेंगे कार्य...

नगरी बेलरगांव...ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव मे शुक्रवार को साहू सदन बेलरगांव बैठक रखा गया था, जिसमें सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की पूजा आरती की गई तत्पश्चात वर्तमान पदाधिकारी संरक्षक चमरू राम साहू अध्यक्ष लिलम्बर साहू उपाध्यक्ष सनातन साहू सुभाष चंद्र साहू सचिव तहसील साहू समाज नगरी टीकेशवर साहू अंकेक्षक तहसील साहू समाज नगरी पवन कुमार साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र कर्मचारी प्रकोष्ठ चंद्रशेखर साहू अंकेक्षक परिक्षेत्रीय साहू समाज बेलरगाँव महासभा सदस्य रामू साहू टीकम साहू कोषाध्यक्ष साहू समाज बेलरगाँव प्रदीप साहू सचिव नारद साहू मीडिया प्रभारी तहसील साहू समाज नगरी सिहावा रामू साहू महासभा सदस्य , उमेश साहू यतेंद्र साहू सचिव संचालक मंडल बेलरगाँव , पूर्व परिक्षेत्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उर्वशी साहू ग्रामीण महिला अध्यक्ष शकुंतला साहू पांघर प्रमुख लोमश साहू,टीकम साहू, पीलादाऊ,देवकरण साहू, एवं समाज के प्रमुख सदस्यो की उपस्थिति में नवनिर्वाचित संरक्षक सनातन साहू अध्यक्ष खेमुलाल साहू, उपाध्यक्ष आदेश्वर साहू,सचिव नारद साहू,सह सचिव कुशल राम साहू,कोषाध्यक्ष प्रदीप साहूपरिक्षेत्रीय सदस्य दीपक साहू, बंसी लाल साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी साहू सचिव कल्पना साहू कोषाध्यक्ष .नीलकला साहू.महासभा सदस्य महेश्वरी साहू परिक्षेत्रीय सदस्य सुशीला साहू पुष्पा साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नंदलाल साहू ,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रेम साहू व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष किरण साहू मीडिया प्रभारी जयकिशन साहू समाज सेवक बृजलाल साहू ने पद एव साहू समाज के नियमों के अनुसार बगैर भेदभाव के समाज के हित में कार्य करने की शपथ ग्रहण लिए, साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष को ग्रामीण साहू समाज की चबी रजिस्टर पेन सील को सौंपा गया ....

शपथ ग्रहण बाद के ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी नए पदाधिकारियों को सामाजिक जनों ने बधाई शुभकामनाएं दी...इस दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि सबको साथ लेकर समाज के विकास और उत्थान के लिए बेहतर काम करने का भरपूर प्रयास की बात कही...जिसमें उपस्थित धीरपाल साहू, सुकदेव राम साहू, भगीराम साहू,अर्जुन साहू, संन्तुराम साहू,ईश्वर साहू,रामलाल साहू, लोकेश साहू,सोमनाथ साहू,इन्द्रकुमार बिन्दु साहू, एवं समस्त स्वजाति बंधु ने बधाई दी।