ग्राम पंचायत रानसरगिपाल के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे भवानी के पास मुलभुत सुविधा का समस्या का निवारण हेतु दिए आवेदन - नरेन्द्र भवानी

ग्राम पंचायत रानसरगिपाल के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे भवानी के पास मुलभुत सुविधा का समस्या का निवारण हेतु दिए आवेदन - नरेन्द्र भवानी
ग्राम पंचायत रानसरगिपाल के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे भवानी के पास मुलभुत सुविधा का समस्या का निवारण हेतु दिए आवेदन - नरेन्द्र भवानी

ग्राम पंचायत रानसरगिपाल के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे भवानी के पास मुलभुत सुविधा का समस्या का निवारण हेतु दिए आवेदन - नरेन्द्र भवानी

रानसरगिपाल के ग्रामीणो को नहीं मिल रहा मुलभुत पेयजल की सुविधा किन्तु पेयजल के नाम पर लाखों रुपय का व्यव जांच का विषय - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर। मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने कहा है की ग्राम पंचायत रान सरगिपाल के ग्रामीण को नहीं मिल रही मुलभुत सुविधा ऐसा वहां के ग्रामीणों का कहना है जबकि वास्तव मे पंचायत के लोगो को जिम्मेदार सरपंच सचिव द्वारा ठगा गया है  जबकि वर्ष 2022-2023 मे लगभग 20 लाख रुपय कार्यो के नाम पर भुगतान किया गया तो अभी तक पेयजल, सड़क, एवं अन्य मुलभुत सुवधा क्यूं नहीं यह जांच का विषय है !

एक्स. वी. फाइनेन्स मद जिसे ( 15 विं वित्त ) कहते है इसके अंतर्गत वर्ष 2022-2023 मे इस दिनांक वार कार्यो का भुगतान किया गया भुगतान व कार्य इस प्रकार है !

(  केवल नल जल कार्य के नाम पर - 616479 छः लाख सोलह हजार चार सौ उनयासी रूपए  )

दिनांक 1/09/2022 को ही एक नल जल कार्य हेतु एक बार 217815 रुपय,फिर 200000 रुपय,फिर 200000 रुपय,

 फिर दिनांक 24/02/2023 को 49739 रुपय,फिर 49670 रुपय,49396 रुपय,49859 रुपय,

ऐसे ही टेप नल कार्य के नाम लाखों रुपय,मुरुमिकरण के नाम पर लाखों रुपय,गौठान मे कार्य के नाम खर्च, ऐसे कार्यो पर लाखों रुपय भुगतान हुवा यह तो केवल वर्ष 2022-2023 का हिसाब किताब है जो जांच के दायरे मे आता है जांच हेतु जल्द ही ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर उचित कार्यवाही की मांग कर पेयजल व्यवस्था एवं अन्य मुलभुत सुविधा पर जल्द ही यह समस्या का निवारण करने की मांग करेंगे !