सुकमा -पूना नर्कोम अभियान के तहत सुकमा एसपी सुनील शर्मा को मिली बड़ी सफलता.. 04 महिला सहित कुल 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण...

सुकमा -पूना नर्कोम अभियान के तहत सुकमा एसपी सुनील शर्मा को मिली बड़ी सफलता.. 04 महिला सहित कुल 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण...

*थाना केरलापाल , गादीरास व फुलबगड़ी क्षेत्र में सक्रिय 04 महिला सहित कुल 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण*

 *नक्सलियों के अमानवीय एवं आधारहीन विचारधारा को त्यागकर किया आत्मसमर्पण* 

 

*छ 0 ग 0 शासन के पुर्नवास नीति एवं “ पूना नर्कोम अभियान " से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण* 

*आत्मसमर्पित नक्सली थाना फुलबगड़ी क्षेत्र के है निवासी* 

 

 

 

सुकमा - जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी . पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर ( छ.ग. ) एवं श्री योज्ञान सिंह , उप महानिरीक्षक ( परिचालन सुकमा रेंज ) के मार्गदर्शन एवं श्री सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा ( छ.ग. ) , श्री ताशी ज्ञालिक कमांडेन्ट 02 री वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देशन पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार - प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ पुना नर्कोम अभियान " से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय , आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण , अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े 15 लोगो ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

 

*आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों नाम -*

  01. माड़वी हिडमा ( ग्राम कमेटी सदस्य ) 02. रवा देवा ( ग्राम कमेटी सदस्य ) , 03. रवा भीमा ( ग्राम कमेटी सदस्य ) 04. सोड़ी सुरेश ( ग्राम कमेटी सदस्य ) , 05. रवा देवा ( संघम सदस्य ) 06. रवा सोनी ( संघम सदस्य ) 07. दुधी बंडी ( डीएकेएमएस सदस्य ) , 08. मुचाकी हुंगा ( जनमिलिशिया सदस्य ) , 09. सोड़ी आयता ( जनमिलिशिया सदस्य ) , 10. रवा भीमे ( केएएमएस सदस्य ) , 11. सोड़ी गंगी ( केएएमएस सदस्य ) , 12. सोड़ी दुले ( केएएमएस सदस्य ) , 13. सोड़ी नंदा ( मिलिशिया सदस्य ) , 14. रवा जोगा ( संघम सदस्य ) , 15. रवा जोगा ( संघम सदस्य ) 

सभी थाना फुलबगड़ी क्षेत्र द्वारा आज दिनांक 26.08.2021 को थाना केरलापाल में श्री ओम चन्देल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा , श्री योगेन्द्र यादव सहायक कमांडेन्ट 02 वाहिनी सीआरपीएफ , टूआईसी नवीन राणा 02 वाहिनी सीआरपीएफ एवं श्री संदीप टोप्पो थाना प्रभारी केरलापाल के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया ।

 

 

*उक्त नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में 02 वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प केरलापाल एवं थाना प्रभारी फुलबगड़ी व स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।*

 

 सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया जायेगा ।