ब्रेकिंग न्यूज़: जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता हेतु शासकीय विद्यालय में प्रदान किया गया प्रोजेक्टर....... अच्छी शिक्षा हेतु किया गया प्रेरित.......

ब्रेकिंग न्यूज़: जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता हेतु शासकीय विद्यालय में प्रदान किया गया प्रोजेक्टर....... अच्छी शिक्षा हेतु किया गया प्रेरित.......
ब्रेकिंग न्यूज़: जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता हेतु शासकीय विद्यालय में प्रदान किया गया प्रोजेक्टर....... अच्छी शिक्षा हेतु किया गया प्रेरित.......
30/मार्च/2022दुर्ग:उतई मचांदुर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति योगिता चंद्राकर ने अपने मद से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मचांदुर में प्रोजेक्ट के माध्यम से शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने हेतु पचास हज़ार रुपए प्रदान किया। संबंधित शाला के शिक्षकों ने योगिता चंद्राकर सभापति के निवास पहुंचकर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही साथ अन्य मांगों पर ज्ञापन दिया जिसका नेतृत्व निकुम संकुल प्रभारी संजय चंद्राकर एवं शाला की प्रधान पाठिका पूर्णिमा साहू , दुलारी ठाकुर , खेमलता गोस्वामी , कविता देवांगन एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थें उक्त जानकारी प्रधान पाठिका पूर्णिमा साहू ने दी....!!